शब्बीर अहमद, भोपाल: कांग्रेस विधायकों की मांग मध्य प्रदेश सरकार ने मान ली है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कांग्रेस विधायकों से 5-5 करोड़ के विकासकार्यों के प्रस्ताव मांगे हैं। इससे पहले बीजेपी विधायकों से 15 करोड़ के विकासकार्यों के प्रस्ताव मांगने का विपक्षी विधायकों ने जमकर विरोध किया था।

कांग्रेस विधायकों ने राज्यपाल से मुलाकात की थी और मामले को लेकर शिकायत की थी। विपक्षी विधायकों ने सदन में भी यह उठाया था। इस मुद्दे पर सदन में जमकर हंगामा हुआ था। कांग्रेस ने मोहन सरकार पर भेदभाव करने का आरोप लगाया था।नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने विकासकार्यों की प्रस्ताव को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात भी की थी।

मध्य प्रदेश में उठी कई नए जिलों की मांग, कमलनाथ का गढ़ भेदने के लिए नया जिला बनाने की तैयारी

कांग्रेस विधायकों ने प्रस्ताव बनाकर नेता प्रतिपक्ष को सौंपा

मुलाकात के बाद मोहन यादव ने विपक्षी विधायकों से भी 5-5 करोड़ के प्रस्ताव मांगे हैं। कांग्रेस विधायकों ने प्रस्ताव बनाकर नेता प्रतिपक्ष को सौंपा है। अब नेता प्रतिपक्ष मुख्यमंत्री मोहन यादव को प्रस्ताव देंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H