शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण की तैयारियां जोरों पर है। कल सुबह 11 बजे डॉ मोहन यादव एमपी के सीएम पद की शपथ लेंगे। इसके साथ ही 17 मंत्री शपथ ग्रहण कर सकते हैं। सरकार ने मंत्रियों के लिए गाड़ियां तैयार की है। मिनिस्टर्स के लिए स्टेज गेराज में 17 गाड़ी तैयार की गई है।

एमपी में सीएम का नाम फाइनल होने के बाद अब मध्य प्रदेश सरकार की नई कैबिनेट को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व केंद्रीय मंत्री व विधायक प्रहलाद सिंह पटेल, पूर्व सांसद और विधायक राकेश सिंह, वरिष्ठ विधायक गोपाल भार्गव की भूमिका तय की जाएंगी।

MP में विपक्ष का नेता कौन..? 14 दिसंबर को कांग्रेस ने बुलाई विधायक दल की बैठक, नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में ये नाम शामिल

मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल के गठन को लेकर अटकलों का दौर भी जारी है। बताया जा रहा है कि बीजेपी मंत्रिमंडल में भी नए चेहरों को मौका देकर चौंका सकती है। मोहन यादव के कैबिनेट में कई नए चेहरे नजर आ सकते हैं। जातिगत समीकरण बिठाने के लिए कुछ पुराने चेहरों को भी कैबिनेट में जगह मिल सकती है।

MP की सियासतः मुख्यमंत्री मोहन यादव के मंत्रिमंडल को लेकर कई नाम पर सियासी चर्चा तेज

इन्हें मिल सकती हैं मंत्रिमंडल में जगह

एदल सिंह कंसाना, प्रद्युमन सिंह तोमर, भूपेंद्र सिंह, उषा ठाकुर, रमेश मंदोला, गोविंद सिंह राजपूत, बृजेंद्र सिंह, प्रदीप लारिया, गोविंद सिंह राजपूत, शैलेंद्र कुमार, हरिशंकर खटीक, दिव्यराज सिंह, जय सिंह मरावी, मीना सिंह, संजय पाठक, ओम प्रकाश धुर्वे, राव उदय प्रताप सिंह, हेमंत खंडेलवाल, हरि सिंह रघुवंशी, विष्णु खत्री, विश्वास सारंग, कृष्णा गौर, इंदर सिंह परमार, विजय शाह, अर्चना चिटनिस, बालकृष्ण पाटीदार, निर्मला भूरिया आदि मंत्री बन सकते है। मंत्रिमंडल में जाति समीकरण के अलावा बड़े नेताओं को समर्थकों और चहेतों को कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है।

नए CM के साथ नई ब्यूरोक्रेसी: होंगे बड़े बदलाव, मुख्य सचिव की रेस में शामिल ये सीनियर अधिकारी

पीएम मोदी समेत ये दिग्गज होंगे शामिल

शपथ ग्रहण समारोह में कई दिग्गज शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बीजेपी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी राजधानी भोपाल आएंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम के सीएम हेमंत बिश्व शर्मा, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस, उप मुख्यमंत्री अजीत पवार, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह, मेघालय के सीएम कोनराड सरमा, नागालैंड के सीएम नेफियू रियो, नागालैंड के डिप्टी सीएम वाई. पट्टन शामिल होंगे।

संस्कारधानी से फिर उठी मंत्री बनाने की मांग: मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व और कैबिनेट बैठक हो आयोजित, जबलपुर के साथ पिछली बार भी नहीं हो पाया था इंसाफ

तैयारियों का निरीक्षण

वहीं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद अभी शाम 7.15 बजे शपथ ग्रहण समारोह के पूर्व तैयारियों का निरीक्षण करने लाल परेड ग्राउंड पहुंच रहे हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus