मोहनलाल की फिल्म Monster रिलीज के पहले ही विवाद में आ गई है. कई देशों में इसे विरोध करते हुए बैन कर दिया है. मेकर्स ने मॉन्स्टर’ (Monster) के री-इवैल्यूएशन के लिए फिल्म को सेंसर बोर्ड को भेजा था. अगर इस फिल्म को सेंसर बोर्ड से मंजूरी मिल जाती है तो इसे अगले हफ्ते या किसी और सही समय पर ये गल्फ में रिलीज किया जाएगा. Also Read – अपने बेटों का नाम सुनकर ही प्रसन्न हो जाती है मां लक्ष्मी, इस दिवाली आकस्मिक धन पाने के लिए जरूर लें मां के पुत्रों का नाम …

रिपोर्ट्स की मानें, तो फिल्म गल्फ देशों में रिलीज नहीं होगी. जिन देशों में इस फिल्म को बैन किया गया है, वो इराक, ईरान, सऊदी अरब, कुवैत, कतर, यूएई है जिसे अरेबियन देश यानी गल्फ कंट्रीज कहलाते है.

मोहनलाल को उनकी अपकमिंग क्राइम-थ्रिलर, Monster में बिल्कुल डिफरेंट लुक में दिखाई देंगे. इस मूवी के पोस्टर में मोहनलाल पगड़ी और दाढ़ी के गेटअप में नजर आ रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर में एक्टर पंजाबी बोलते भी दिखाई दे रहे हैं. हाल ही में, रिपोर्ट्स में कहा गया था कि LGBTQ कंटेंट की वजह से फिल्म को खाड़ी देशों में बैन कर दिया गया है. मोहनलाल ने इस कंटेट के बारे में तो कोई विशेष बात नहीं की है, उन्होंने फिल्म और उसके कैरेक्टर के बारे में बात की है. Also Read – पापा के बेहद करीब थीं वैशाली ठक्कर, शेयर करती थी एक खास बॉन्ड …

जारी ट्रेलर जो एक बात सबसे लोगों को सबसे ज्यादा दिलचस्प लग रही है, वो है मोहनलाल का किरदार. ‘Monster’ में वो पगड़ी पहने और दाढ़ी-मूंछ में एक सरदार का किरदार निभा रहे हैं. उनके किरदार का नाम है लकी सिंह. साउथ के सिनेमा में किसी बड़े एक्टर का फिल्म में सिख किरदार निभाना इसलिए भी एक अनोखी बात हो जाती है, क्योंकि साउथ की चारों ही बड़ी फिल्म इंडस्ट्रीज, मलयालम, तेलुगू, तमिल या कन्नड़ में सिख किरदार बहुत कम देखने को मिलते हैं.