एक्टर मोहनलाल (Mohanlal) का साउथ सिनेमा में एक अलग ही क्रेज है. 27 मार्च को उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म एल2 : एम्पुरान (L2: Empuraan) सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. रिलीज से पहले दी ये फिल्म दर्शकों के बीच ये फिल्म काफी सुर्खियां बटोर चुकी हैं. साथ ही एडवांस बुकिंग में भी जबरदस्त कमाई कर रही है. इस फिल्म का क्रेज इतना दिख रहा है कि बेंगुलुरु के एक कॉलेज ने फिल्म की स्क्रीनिंग के दिन कॉलेज की छुट्टी तक अनाउंस कर दी है.

स्टूडेंट्स के लिए होगी एम्पुरान की स्पेशल स्क्रीनिंग

बता दें कि मोहनलाल (Mohanlal) की मोस्ट अवेटेड फिल्म एल2 : एम्पुरान (L2: Empuraan) के लिए बेंगलुरु के गुड शेफर्ड कॉलेज ने स्टूडेंट्स को 27 मार्च को छुट्टी घोषित कर दी है. इसके साथ ही कॉलेज अपने स्टूडेंट्स के लिए एक मुफ्त फर्स्ट डे फर्स्ट शो (FDFS) यानी स्पेशल स्क्रीनिंग भी आयोजित कर रहा है. कॉलेज मैनेजमेंट ने मूवीटाइम सिनेमा, YGR मॉल, राजराजेश्वरी नगर में सुबह 7 बजे का शो बुक कर लिया है. यहां सभी स्टूडेंट्स को एल2 : एम्पुरान (L2: Empuraan) के टिकट्स फ्री में मिलेंगे.

Read More – Splitsvilla 13 के विनर Jay Dudhane ने पहाड़ों में Harshala Patil से की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर किया फोटो …

दरअसल, बेंगलुरु के गुड शेफर्ड कॉलेज के चेयरमैन मोहनलाल (Mohanlal) के बहुत बड़े फैन हैं. उन्होंने एम्पुरान को पूरे कैंपस में सेलिब्रेट करने का फैसला किया है. कॉलेज प्रशासन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इसका ऐलान किया है. पोस्ट में कॉलेज ने लिखा- ‘जब जुनून और फैन एक साथ आते हैं, तो इतिहास बनता है! हमारे प्यारे एमडी, लालेटन ने एक फैन होने के नाते मोहनलाल की प्रतिभा और पृथ्वीराज सुकुमारन के दूरदर्शी निर्देशन का सम्मान करने के लिए एम्पुरान की एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी है यह सिर्फ एक फिल्म नहीं एक यादगार पल होगा’.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

बता दें कि मोहनलाल (Mohanlal) की फिल्म एल2 : एम्पुरान (L2: Empuraan) सबसे महंगी मलयालम फिल्मों में से एक मानी जा रही है. फिल्म में मोहनलाल (Mohanlal) के अलावा मंजू वारियर, टोविनो थॉमस, अभिमन्यु सिंह और सूरज वेंजरामूडू जैसे शानदार सितारे हैं.