Mohini Ekadashi 2024 : हिंदू धर्म में एकादशी का दिन बहुत पावन दिन माना गया है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, जो व्यक्ति इस तिथि पर भगवान विष्णु की पूजा-पाठ विधिवत करता है, उसके जीवन में कभी धन-धान्य की कमी नहीं होती है. वैशाख मास के शुल्क पक्ष की एकादशी तिथि को मोहिनी एकादशी के रूप में मनाया जाता है. इस बार मोहिनी एकादशी 19 मई को मनाई जा रही है.

अगर इस दिन भगवान विष्णु की उपासना और एकादशी का व्रत विधि विधान से किया जाए तो ये जातक को इतना फल देती है कि जीवन से कष्ट और दरिद्रता से मुक्ति मिल सकती है और सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है.

मोहिनी एकादशी पर करे ये उपाय (Mohini Ekadashi 2024)

पीपल की पूजा से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं. ऐसे में मोहिनी एकादशी के दिन 21 पीपल के पत्ते लें.  इसके बाद उन पत्तों पर ‘ॐ विष्णवे नमः’ लिखें.  फिर उन पत्तों को श्री हरि का ध्यान करते हुए उन्हें अर्पित कर दें.  इस उपाय को करने से आपके सभी बिगड़े काम बनेंगे.

लगाएं ये भोग

मोहिनी एकादशी पर सुबह पवित्र स्नान के बाद पीले वस्त्र धारण करें.  इसके बाद भगवान श्री हरि की विधि अनुसार पूजा करें.  फिर उन्हें दूध और चावल से बनी फिरनी का भोग लगाएं.  इस भोग से नारायण प्रसन्न होते हैं और मनचाहा वर प्रदान करते हैं.  इसलिए एकादशी पर इस दिव्य भोग को अवश्य चढ़ाएं.

केले के पेड़ की पूजा

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, केले के पेड़ की पूजा से भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.  ऐसे में मोहिनी एकादशी के दिन केले के पेड़ के समक्ष घी का दीपक जलाएं.  इसके बाद उसकी विधिपूर्वक पूजा करें और प्रार्थना करें.  इस उपाय को करने से आर्थिक संकट समाप्त होता है.  साथ ही घर से दरिद्रता दूर होती है.

पीले फूल करे अर्पित

विवाह में उत्पन्न हो रही बाधा होगी समाप्तजिन लोगों के विवाह में देरी हो रही है. उन्हें मोहिनी एकादशी का व्रत जरूर करना चाहिए. इस दिन आप बताए गए इस उपाय को जरूर करें. मोहिनी एकादशी पर आपको भगवान विष्णु को पीले फूल अर्पित करने चाहिए है. उपाय को करने से विवाह में आ रही बाधाएं खत्म हो जाती हैं.