लखनऊ. योगी सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री रहे मोहसिन रजा को यूपी हज समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. इसी के साथ ही उन्हें राज्यमंत्री का दर्जा भी मिल गया है. मोहसिन रजा ने हज कमेटी कार्यालय पहुंचकर कार्यभार संभाला.

राज्यपाल ने यूपी राज्य हज समिति के अध्यक्ष के रूप में विधान परिषद सदस्य मोहसिन रजा के निर्वाचन को अधिसूचित किया. अब वह कमेटी के कार्यालय पहुंचकर कार्यभार संभालेंगे. मालूम हो कि नई सरकार में मोहसिन रजा को कैबिनेट में जगह नहीं मिल पाई थी. बीजेपी ने मोहसिन रजा की जगह दानिश आजाद अंसारी को अल्पसंख्यक कोटे से मंत्री बनाया गया है.

इसे भी पढ़ें – उत्तर प्रदेश में किसी मुल्ला की नहीं बल्कि योगी की सरकार है : मोहसिन रजा

बता दें कि सपा सरकार में गठित हुई हज कमेटी का कार्यकाल 27 अगस्त, 2018 को खत्म हो गया था. मौजूदा सरकार ने 9 सितंबर 2020 को इस कमेटी के 14 सदस्यों को नामित करने की घोषणा की थी. हालांकि इसमें कुछ विसंगतियों के कारण उसी साल दिसंबर में कमेटी का पुनर्गठन कर अध्यक्ष चुनने के लिए कहा गया. इसके बाद मोहसिन रजा को 2021 में सर्वसम्मति से राज्य हज कमेटी का अध्यक्ष चुना गया था, लेकिन राज्यपाल द्वारा उनके नाम पर मुहर नहीं लग पाई थी.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक