गोरखपुर. गोला थाना क्षेत्र में बुधवार की रात छेड़खानी के आरोपी की पुलिस हिरासत में मौत हो गई. इसके बाद थाने से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जमकर हंगामा हुआ. इस मामले में गोला के थानेदार अवधेश मिश्रा समेत 6 पुलिसकर्मियों पर देर रात हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

मृतक के भाई का आरोप है कि पुलिस की हिरासत में उसके भाई की तबीयत बिगड़ गई थी, लेकिन थानेदार ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया और उसकी मौत थाने में हो गई. आनन-फानन में पुलिस उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोला ले गई, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक पर गांव की ही एक लड़की से छेड़खानी का आरोप लगा था.

आक्रोशित लोगों ने शव नहीं उठने दिया. नाराज लोग देर रात एक बजे शव गोला चौराहे पर ले आए और एसओ पर कार्रवाई की मांग करते हुए गोला-कौड़ीराम-बड़हलगंज मार्ग जाम कर दिया. रात ढाई बजे एसओ गोला समेत 6 लोगों पर हत्या का केस दर्ज होने के बाद लोगों ने जाम खत्म किया.

इसे भी पढ़ें – किसान से रिश्वत ले रहा था राजस्व निरीक्षक, विजिलेंस टीम ने किया गिरफ्तार

गोला क्षेत्र के बाढ़ा बुजुर्ग निवासी विनय कुमार पांडेय उर्फ दीपक (42) पर गांव की ही एक नाबालिक लड़की ने छेड़खानी का आरोप लगाया था. बुधवार शाम डॉयल 112 पुलिस और गोला थानेदार अवधेश मिश्रा आरोपी के घर पहुंचे. उस समय दीपक चौराहे पर अपने लिए ब्लड प्रेशर की दवा लेने गया था. करीब साढ़े सात बजे उसके लौटते ही पुलिस उसे जीप में बैठाकर थाने ले जाने लगी.

केशवापार चौराहे के पास दीपक को उल्टी होने लगी. पुलिस दवा दिलाने के बजाय उसे थाने लेकर चली गई और वहीं बैठा दिया. उसकी हालत बिगड़ती चली गई. हालत अधिक बिगड़ने पर एसओ ने उसे गोला सीएचसी भिजवाया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक