सब्सिडी वाला सिलेंडर भी हुआ सस्ता
नई दिल्ली. बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 134 रुपए की कमी की गई है. यह नई दर 1 दिसंबर से लागू होगी. अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में गैस की कीमत में कमी और डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती की वजह से यह कीमतें कम की गई हैं. इंडियन ऑयल के अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली में अभी बिना सब्सिडीवाले गैस सिलेंडर की कीमत 942.50 रुपए है, जो 1 दिसंबर के बाद 809.50 रुपए हो जाएगा.
सब्सिडी वाला सिलेंडर का रेट भी हुआ कम
इसके अलावा सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 6.52 रुपए कम हो जाएगी. नवंबर 2018 तक जिस सिलेंडर की कीमत 507.42 रुपए है, 1 दिसंबर के बाद उसकी कीमत 500.90 रुपए हो जाएगी. बिना सिलेंडर वाले गैस सिलेंडर की कीमत में कमी के बाद जीएसटी में कमी के कारण यह सब्सिडी वाला सिलेंडर सस्ता हो जाएगा. जबकि 308.60 रुपए प्रति सिलेंडर की सब्सिडी केंद्र सरकार द्वारा दी जाती है.
अक्टूबर में बढ़े थे दाम
1 अक्टूबर 2018 को बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 59 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी. इससे सब्सिडी युक्त रसोई गैस (LPG) सोमवार से 2.89 रुपए प्रति सिलेंडर महंगा हो गया है. कीमतों में यह बढ़ोतरी मुख्य तौर पर इंटरनेशनल मार्केट में कीमतें बढ़ने और विदेशी मुद्रा विनिमय दर में उतार-चढ़ाव के चलते की गई थी.