प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ (Maha Kumbh) मेले से कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. उन्हीं में से एक मोनालिसा का वीडियो भी है, जो अपनी कत्थई रंग की आंखों के लिए सोशल मीडिया पर छाई हुई है. वहीं, अब खबर है कि फुटपाथ पर रुद्राक्ष की माला बेचने वाली मोनालिसा को अब फिल्मों में काम करने का मौका मिल रहा है.

फिल्म निर्माता सनोज मिश्रा (Sanoj Mishra) ने अपनी अगली फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ (The Diary of Manipur) में मोनालिसा को लीड एक्ट्रेस का रोल ऑफर किया है. मोनालिसा और उनके परिवार ने इस फिल्म में काम करने के लिए हामी भी भर दिया है. इस फिल्म में मोनालिसा एक रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर की बेटी का किरदार निभाने वाली हैं.

Read More – योगिनी लुक में नजर आई Shilpa Shetty, फैंस की बढ़ी उत्सुकता …

वायरल गर्ल मोनालिसा को मिला फिल्म का ऑफर

बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग अप्रैल से जून के बीच पूर्वोत्तर भारत की अलग-अलग जगहों पर होगी. इस फिल्म को अक्टूबर या नवंबर में रिलीज किया जाएगा. हालांकि, शूटिंग शुरू होने से पहले, मोनालिसा मुंबई में तीन महीने तक एक्टिंग की ट्रेनिंग लेंगी. फिलहाल, मोनालिसा और उनके पिता महाकुंभ (Maha Kumbh) में लोगों से बचने के लिए अपने घर मध्य प्रदेश के महेश्वर चले गए हैं. अब फिल्म के डायरेक्टर सनोज मिश्रा (Sanoj Mishra) और उनकी टीम दो दिन बाद महेश्वर जाकर मोनालिसा और उनके परिवार से मिलेंगे. यहीं पर उनके साथ साइनिंग कॉन्ट्रैक्ट भी किया जाएगा.

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

फिल्म का ऑफर मिलने पर खुश हैं मोनालिसा

बताया जा रहा है कि डायरेक्टर सनोज मिश्रा (Sanoj Mishra) मोनालिसा के इंटरव्यू देखने के बाद उन्हें ढूंढते हुए प्रयागराज महाकुंभ (Maha Kumbh) पहुंचे थे. यहां पर उन्हें मोनालिसा के परिवार के लोग मिले हैं. परिवार वालों ने सनोज मिश्रा से उनके मोबाइल फोन पर मोनालिसा और उसके पिता से बात करवाई. सनोज मिश्रा (Sanoj Mishra) के मुताबिक, फिल्म में काम मिलने का ऑफर सुनकर मोनालिसा और उसका परिवार बहुत खुश हैं. उनके मुताबिक, इस फिल्म में काम करने के बाद मोनालिसा के परिवार की आर्थिक परेशानियां खत्म होंगी और उनकी हालत में सुधार होगा.