रमेश सिन्हा, पिथौरा। महासमुंद जिले के पिथौरा में मनरेगा के कार्यों में भ्रष्टाचार का आरोप लगा है. यहां फर्जी मस्टररोल बनाकर शासन को लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा है. आरोप है कि यहां मृतकों और सरकारी कर्मचारियों के नाम से भी फर्जी तरीके से पैसे निकाल लिए गए.

फर्जी मस्टररोल बनाकर पैसों के गबन करने का जैसे ही ग्राम के सरपंच को पता चला वैसे ही उन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर एसडीएम कार्यालय का घेराव कर दिया. ग्राम पंचायत बगारपाली के ग्रामीणों ने रोजगाल सहायक अंजली साहू पर मनमानी और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उसे बर्खास्त करने की मांग की है. ग्रामीणों का आरोप है कि मनरेगा के कार्यों में कंपाउंडर टिकेश्वरी का फर्जी मस्टररोल बनाकर पैसा निकाला गया है. यही नहीं एक ग्रामीण हिरौंदी बाई जिसकी मौत हो चुकी है उसके नाम से भी फर्जी तरीके से आहरण किया जा रहा है. गांव में धनउ सहित ऐसे कई ग्रामीण हैं जिन्होंने काम ही नहीं किया और उनके नाम से भी पैसों का आहरण कर लिया गया.

ग्रामीणों ने बताया कि शौचालय हितग्राहियों ने स्वयं बनाया है उसका भुगतान लगभग 3 लाख 88 हजार रुपये भी रोजगार सहायक ने निकाल कर गबन कर लिया है. ग्राम वासियों का आरोप है कि रोजगार सहायिका का खुद का पटपरपाली ग्राम में चॉइस सेंटर है वहीं से सारी गड़बड़ी की जा रही है. उन्होंने बताया कि रोजगार  सहायक ने मटेरियल सप्लाई का बिल भी अपने पति के नाम से लगाया है .

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि 15 दिन के भीतर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे.