आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) की जमानत याचिका पर सुनवाई होने वाली है. जिसके लिए कार्यवाही के लिए एक्ट्रेस अपने वकील प्रशांत पाटिल के साथ पटियाला हाउस कोर्ट पहुंच गई हैं. ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपए के ठगी मामले में पटियाला हाउस कोर्ट ने उन्हें पिछले महीने अंतरिम बेल दी थी.

क्या है पूरा मामला?

मिली जानकारी के मुताबिक, आज अदालत जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) की नियमित जमानत याचिका पर दलीलें सुनेगी. इसके साथ ही दस्तावेजों की जांच भी की जाएगी. बता दें कि हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपना दूसरा पूरक आरोप पत्र दायर किया था, जिसमें उन्होंने जैकलीन फर्नांडीज को एक आरोपी के रूप में नामित किया था. इतना ही नहीं अदालत ने उन्हें समन भी भेजा था, जिसके बाद जैकलीन के वकील ने उनकी जमानत की याचिका दायर की थी. Read More – विदेश में अब भी हिट है Alia Bhatt का गंगूबाई काठियावाड़ी लुक, मलेशिया में हुए फैशन शो में मिस स्टार मलेशिया 2022 ने किया प्रेजेंट …

ईडी ने किया था विरोध

बता दें कि मीडिया में यह जानकारी दी गई थी कि प्रवर्तन निदेशालय ने अभिनेत्री की अंतरिम जमानत का विरोध करते हुए उनपर कई गंभीर आरोप लगाए थे. खबर में यह भी बताया गया था कि जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) ने 200 करोड़ रुपए की जबरन वसूली मामले से जुड़ो सबूत मिटा दिए हैं. Read More – Kitchen Tips : इन टिप्स को अपना कर बनाएं भिंडी की सब्जी, नहीं होगी चिपचिपी …

साथ ही मीडिया रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया था कि एक्ट्रेस ने जांच के दौरान ईडी के सामने इस बात को स्वीकारा था और उन्होंने दूसरों को भी सबूतों से छेड़छाड़ करने के लिए कहा था.