रांची. झारखंड की आईएएस पूजा सिंघल की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार आईएएस के करीबियों के घर में छापे मारे गए हैं. सूत्रों के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) बिहार से लेकर झारखंड तक ताबड़तोड़ छापे मार रहे हैं. ईडी ने मंगलवार को रांची के छह जगहों और बिहार के मुजफ्फरपुर में एक स्थान पर छापे मारे हैं.

ईडी के निशाने पर पूजा सिंघल के करीबी लोग हैं. उनके ठिकाने पर ईडी छापे मार रहे हैं. बताया जाता है कि अनिल झा, पूजा सिंघल के करीबी हैं और पैसे के लेन-देन से जुड़े रहे हैं. इस बीच बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर कहा कि ‘देखिए भैया हम देर से ट्वीट कर रहे हैं, आज जो छापा चल रहा है ईडी का वह झा जी व चौधरी जी पर चल रहा है जो झारखंड के किसी ‘राजा’ के यहां धन पहुंचाने के बिचौलिये थे. गोड्डा सांसद ने लिखा है कि सुना है ‘चौधरी जी मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के काफ़ी करीबी हैं और उर्जा विभाग झारखंड के मालिक हैं, लगता है कि झारखंड अब इन तालिबानी के हाथों है, सरकार नाम की कोई चीज ही नहीं बची?’

इसे भी पढ़ें – खदान लीज पर आईएएस पूजा सिंघल के सामने से डीएमओ को बिठाकर ईडी कर रही पूछताछ, मुख्यमंत्री सोरेन तक ऐसे जुड़ रहे हैं तार…

बता दें कि पूजा सिंघल का नाम शुरू से ही कई विवादों से घिरा रहा है. लेकिन पूजा सिंघल ने महज 21 साल की उम्र में यूपीएससी क्रैक कर लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया था और 2000 बैच की भारतीय प्रशासिनक सेवा (आईएएस) अधिकारी बन गई थीं. फिलहाल पूजा सिंघल अभी झारखंड की खनन और भूविज्ञान विभाग की सचिव हैं. वो झारखंड राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड की एमडी भी हैं.