Money Saving Tips : रेस्टोरेंट का खाना खाते समय छोटी-छोटी बातों का ध्यान रख कर पैसे की बचत (saving money) कर सकते हैं. इसके लिए आपको ऐसी चीजों को ध्यान देना है. जो अधिकतर लोग नजरंदाज कर देते है. तो आइये जानते है पैसे बचत करने के कुछ टिप्स.

बजट बनाएं

रेस्टोरेंट में खाना खाने से पहले ही बजट बना लें कि आपको वहां पर कितना खर्च करना है. जब आप एक बजट बना लेंगे तो आप उसी हिसाब से खाना ऑर्डर करेंगे और अपने बजट से ऊपर नहीं जाएंगे. वहीं अगर रेस्टोरेंट जाने से पहले बजट तैयार नहीं करेंगे तो बेहिसाब पैसा खर्च हो सकता है.

सामान्य पानी

रेस्टोरेंट में आपके पास दोनों विकल्प मौजूद होते हैं कि आप सामान्य पानी भी पी सकते हैं और बॉटल वॉटर भी पी सकते हैं. अगर आप बॉटल वॉटर पीते हैं तो उसके चार्ज एक्स्ट्रा होते हैं. ऐसे में पैसे बचाने के लिए नॉर्मल पानी पीने से आपके पैसे बच सकते हैं. ये भी शुद्ध होता है.

हॉलिडे के दिन जाने से परहेज करें

अगर आपको रेस्टोरेंट जाना है तो इस बात का ध्यान रखें कि शनिवार, रविवार और किसी हॉलिडे (holiday) के दिन न जाएं क्योंकि ज्यादातर मामलों में अच्छे और बड़े रेस्टोरेंट में इन दिनों सामान्य दिन के मुकाबले खाना थोड़ा महंगा होता है. ऐसे में इन दिनों में जाने से बचें.

डिस्काउंट

जब भी रेस्टोरेंट में खाना खाने जाएं तो चेक करें कि उस रेस्टोरेंट में किस प्रकार का डिस्काउंट मिल रहे हैं. साथ ही चेक करें कि ऑनलाइन पेमेंट करने या फिर क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर भी कोई थर्ड पार्टी से डिस्काउंट या कूपन मिल रहे हैं या नहीं. इससे भी अच्छी सेविंग की जा सकती है.