कवर्धा। जिले के पंडरिया ब्लॉक के कुंडा में पदस्थ शिक्षक देवेंद्र टंडन की सड़क दुर्घटना में हुई आकस्मिक मौत के बाद साथी शिक्षाकर्मियों ने चंदे से 75 हजार रुपए की राशि जुटाई है, जिसे पीड़ित परिवार को सौंपा जाएगा. देवेंद्र की मौत से शिक्षाकर्मियों में शोक की लहर है.
ब्लॉक मुख्यालय कवर्धा, पंडरिया और बोड़ला के धरनास्थल पर समस्त शिक्षाकर्मियों ने उन्हें मौन धारण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी. साथ ही उनके परिवार को आर्थिक सहायता देने के लिए शिक्षाकर्मियों ने धरना स्थल पर सहयोग राशि जमा किया.
कवर्धा धरनास्थल पर तीस हजार रुपए, पंडरिया में करीब तैंतीस हजार रुपए और बोड़ला में पन्द्रह हजार रुपए सहयोग राशि जमा किया गया. कुल 75 हजार रुपए की सहयोग राशि इकट्ठा हुई है.
शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा के प्रदेश उपसंचालक गजराज सिंह राजपूत ने कहा कि सभी शिक्षाकर्मी देवेंद्र टंडन के परिवार के साथ हैं. उन्होंने कहा कि हमने उनके परिवार को आर्थिक सहयोग देने के लिए छोटा सा प्रयास किया है. वहीं जिला संचालक शिवेंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि देवेंद्र के परिजनों के प्रति हम संवेदना व्यक्त करते हैं और उनकी शहादत को नमन करते हैं.
दरअसल शिक्षक देवेंद्र की मौत बुधवार को सड़क हादसे में हो गई थी. कवर्धा जिले के नवागांव हटहा के पास हादसा हुआ था. वे ब्लॉक मुख्यालय पंडरिया में चल रहे शिक्षाकर्मियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल में शामिल होकर बाइक से वापस कुंडा जा रहे थे, तभी शाम 7 बजे नवागांव के पास एक अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार शिक्षाकर्मी देवेंद्र को जबरदस्त टक्कर मार दी थी, इससे शिक्षाकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई थी.