स्पोर्ट्स डेस्क. आईपीएल 2022 के सीजन में इस बार 10 टीमें हिस्सा लेंगी. इस साल 2 नई टीमें लखनऊ और अहमदाबाद के जुड़ने से रोमांच और बढ़ने वाला है. आईपीएल 2022 के लिए फरवरी में मेगा ऑक्शन होगा, जिसमें सभी टीमें युवा खिलाड़ियों को शामिल करना चाहेंगी. ऐसे में पिछले सीजन में धमाल मचाने वाले खिलाड़ियों पर मेगा ऑक्शन में पैसों की बरसात होने वाली है. फरवरी में होने वाले मेगा ऑक्शन में खासतौर पर 5 खिलाड़ियों पर सभी टीमें की नजर रहेगी.
इन 5 खिलाड़ियों पर होगी पैसों की बरसात
देवदत्त पडिक्कल
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जिन खिलाड़ियों को रिटेन किया है वह विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज हैं. आरसीबी ने स्टार ओपनर देवदत्त पडिक्कल को रिलीज कर दिया है. पडिक्कल के लिए आईपीएल शानदार रहा है. उन्होंने 2020 के सीजन में 15 मैच खेले थे और 31.53 की औसत से 473 रन बनाए थे.
इसके पिछले सीजन में उन्होंने 14 मैचों में 411 रन बनाए. इन प्रदर्शन के बावजूद आरसीबी ने रिलीज कर दिया. पडिक्कल अब ऑक्शन में उतरेंगे और इस युवा बल्लेबाज को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी.
शुभमन गिल
22 साल के शुभमन गिल को कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिलीज कर दिया है. वह टीम के ओपनर थे और उन्हें फ्यूचर कैप्टन भी कहा जा रहा था. केकेआर ने वेंकटेश अय्यर और वरुण चक्रवर्ती को रिटेन किया है, जिसका मतलब है कि गिल ऑक्शन में उतरेंगे. गिल अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने पिछले दो सीजनों में 400 से ज्यादा रन बनाए हैं. उम्मीद की जा रही है कि केकेआर उन्हें खरीदने के लिए मोटी बोली लगा सकती है. 22 साल के शुभमल गिल को अगर ऑक्शन में करोड़ों रुपए भी मिलते हैं तो हैरान नहीं होगी.
ईशान किशन
टी20 क्रिकेट में ईशान किशन सबसे खतरनाक ओपनर्स में से एक हैं. ईशान पिछले आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे. फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन नहीं किया है. ऐसे में अब उम्मीद की जा रही है कि आईपीएल-2022 में ईशान किशन नई टीम के लिए खेल सकते हैं. ईशान सिर्फ 23 साल के हैं और उन्हें खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी में होड़ मचेगी. ऑक्शन में उन पर पैसे बरसाया जा सकता है.
रवि बिश्नोई
आईपीएल के ऑक्शन में सबकी नजरें 21 साल के युवा स्पिनर रवि बिश्नोई पर होंगी. रवि बिश्नोई को 2020 के ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने खरीदा था. उन्होंने अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया था. वह टीम के सबसे सफल गेंदबाज थे. उन्होंने 14 मैचों में 12 विकेट लिए थे. 2021 के सीजन में वह 9 मैच खेले और 9 विकेट चटकाए. उनका ये प्रदर्शन आईपीएल ऑक्शन में उन्हें करोड़ों रुपए दिला सकता है.
राहुल चाहर
ईशान किशन के साथ मुंबई इंडियंस ने राहुल चाहर को भी रिलीज कर दिया है. राहुल कई वर्षों तक मुंबई की टीम का अहम हिस्सा रहे हैं. आईपीएल-2021 में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन की बदौलत उनका चयन टीम इंडिया में भी हुआ था. चाहर के प्रदर्शन और उम्र को देखते हुए फ्रेंचाइजी के बीच उन्हें खरीदने के लिए होड़ मचना तय है.