बाराबंकी. एक बंदर सड़क पार करते दौरान तेज रफ्तार से आ रही बाइक के पहिए में फंस गया. बाइक सवार ने अचानक जोरदार ब्रेक लगाई. पहिए में बुरी तरीके से फंस जाने के कारण बंदर नहीं निकल पा रहा था. स्थानीय लोगों ने पहिए को खोलकर बंदर की जान बचाई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मामला कोतवाली बदोसराय के कस्बे के निकट जनता इंटर कॉलेज के सामने का बताया जा रहा है. घटना मंगलवार शाम की है. एक युवक कोटवाधाम मेले में शामिल होने के बाद बाइक से टिकैतनगर की ओर जा रहा था. इसी दौरान एक बंदर ने तेजी से सड़क पार करने की कोशिश की. तभी वह बाइक के अगले पहिए में टकरा कर उसमें फंस गया. युवक ने बाइक रोकी और निकलने का इंतजार करने लगा. लेकिन, बंदर काफी कोशिशों के बाद भी नहीं निकल पा रहा था. वह लगातार चीख रहा था. मंकी को बाइक के पहिए में फंसता देख वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई.
देखिए वीडियो –
इसे भी पढ़ें – Viral Video : शराबियों में बंदर का खौफ, लोगों से दारू छीनकर पी जाता है यह बंदर
इस दौरान कुछ लोगों ने आनन-फानन एक बाइक मैकेनिक को बुलाया. मैकेनिक बाइक का पहिया खोलने में जुट गया. बंदर के फंसे होने के कारण उसे सावधानी पूर्वक ये काम करना पड़ा और इसमें लगभग चालीस मिनट लग गए. इसके बाद उसने बाइक का पहिया खोला और तब जाकर उससे बाहर निकल पाया.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक