शुभम जायसवाल, राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले की जीरापुर तहसील के तमोलिया गांव में एक अनोखी घटना देखने को मिली। रविवार को गांव में एक बंदर की करंट लगने से मौत हो गई, जिसके बाद गांव वालों ने मिलकर उसे धार्मिक रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार करने का निर्णय लिया। बंदर की शव यात्रा को डीजे और ढोल धमाकों के साथ गांव की गलियों से निकाला गया और अंतिम संस्कार के लिए स्थानीय श्मशान घाट तक ले जाया गया।
महिला की हत्या से सनसनी: घर में खून से लथपथ इस हाल में मिला शव, परिजनों के उड़े होश
ग्राम तमोलिया के सरपंच हरिओम तोमर ने बताया कि रविवार को करंट लगने से गांव के एक बंदर की आकस्मिक मौत हो गई थी। इस घटना से पूरा गांव भावुक हो गया। इसके बाद गांव के लोगों ने एकत्रित होकर यह निर्णय लिया कि बंदर का अंतिम संस्कार धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार किया जाएगा।
शराब के अवैध कारोबार में लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तारः आरोपियों से सवा लाख की देशी शराब जब्त
बंदर की आरती की गई और फिर उसे डीजे और ढोल की धुनों के बीच पूरे गांव में यात्रा के रूप में ले जाया गया। यह शव यात्रा गांव की गलियों से होते हुए मुक्तिधाम पहुंची, जहां पर पूरे विधि-विधान के साथ बंदर का अंतिम संस्कार किया गया। गांव वालों ने आगे भी धार्मिक कार्यक्रम के तहत घाटा और नुक्ता आयोजित करने की योजना बनाई है, जिससे इस बंदर की आत्मा को शांति मिल सके।
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें