दुनिया अभी कोरोना वायरस के प्रकोप से जद्दोजहत के बीच एक नया वायरस लोगों को बीमार करने आ गया है. दुनिया के कई देशों में मंकीपॉक्स वायरस से खलबली मची हुई है क्योंकि ये वायरस अब तेजी से फैल रहा है. मंकीपॉक्स संक्रमण को लेकर जहां विदेशों में हहाकार मचा हुआ है, वहीं अब भारत में भी इसका खतरा बढ़ गया है. WHO ने भी दुनिया के देशों की सरकारों को इससे सतर्क रहने की सलाह दी है.
उत्तर प्रदेश के सीएमओ द्वारा अचानक मंकीपॉक्स को लेकर एडवाजरी जारी करने पर हड़कंप की स्थिति है. एडवाइजरी में यूपी सरकार ने मंकीपॉक्स संक्रमण के संबंध में अस्पतालों और स्वास्थ्य अधिकारियों को मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन करने का निर्देश दिया है. उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से मंकीपॉक्स को लेकर जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि देश में अब तक मंकीपॉक्स का कोई मामला नहीं आया है, लेकिन सभी अस्पतालों को सतर्क रहना चाहिए.
अगर अंतरराष्ट्रीय यात्रा वाले किसी मरीज में लक्षण दिखाई देते हैं, तत्काल प्रभावी कदम उठाएं. अरजेंट बेसिस पर सीएमओ को दें मंकीपॉक्स की जानकारी यूपी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने राज्य के उच्च स्वास्थ्य अधिकारियों और जिलाधिकारियों को मंकीपॉक्स से सतर्क रहने को कहा है. एडवाइजरी में निर्देश दिया गया है कि बुखार और शरीर पर चकत्तों से संबंधित मरीजों की जानकारी अरजेंट बेसिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दें. बता दें कि मंकीपॉक्स एक पुराना वायरस है, लेकिन कुछ दिनों पहले इसका पहला मामला मिलने के बाद ये दुनिया में तेजी से फैल रहा है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक