अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्य प्रदेश में मानसून का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने कहा कि प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर अभी जारी रहेगा। राजधानी भोपाल में कल देर रात गरज चमक के साथ तेज बारिश हुई। जिसके चलते लिंक नंबर 2, एम्स रोड पर पेड़ो की बड़ी डालियों के साथ पेड़ गिर गए। वहीं खराब मौसम के कारण दिल्ली से भोपाल आ रही केंद्रीय मंत्रियों की फ्लाइट को भोपाल की जगह इंदौर में लैंड कराया गया। मौसम विभाग ने आज भी कई ज़िलों में अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट और येलो अलर्ट जारी किया है।

वहीं राजधानी भोपाल में कल देर रात गरज चमक के साथ तेज बारिश हुई। खराब मौसम के चलते देर रात दिल्ली से आ रही फ्लाइट को इंदौर डाइवर्ट किया। इंडिगो एयर की फ्लाइट रात 9:00 बजे दिल्ली से भोपाल पहुंचती है। इस फ्लाइट से दिग्गज केंद्रीय मंत्री दिल्ली से भोपाल आ रहे थे। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को खराब मौसम के चलते भोपाल की जगह उन्हें इंदौर जाना पड़ा। सभी केंद्रीय मंत्री इंदौर से भोपाल के लिए सड़क मार्ग से होते हुए रवाना हुए।

शिवराज सरकार चुनाव से पहले रखेगी विकास का रिपोर्ट कार्ड: जनता को बताएंगे पहले और अब का मध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज भी कई ज़िलों में अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट और येलो अलर्ट जारी किया हैं। बैतूल रतलाम, उज्जैन, आगर, छिंदवाड़ा, सीहोर, हरदा, खंडवा, खरगोन, इंदौर, देवास में भारी बारिश और वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं छिंदवाड़ा, सीहोर, हरदा, खंडवा, खरगोन, इंदौर, देवास जैसे ज़िलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही नरसिंहपुर, सिवनी, बालाघाट, रायसेन, नर्मदापुरम, बड़वानी, झाबुआ, शाजापुर और मंदसौर नीमच में भारी बारिश होने की संभावना है।

कूनो में लगातार चीतों की मौत के बाद सरकार अलर्ट: मादा चीता आशा और धीरा का स्वास्थ्य परीक्षण, अब तक 5 के रेडियो कॉलर हटाए गए

Exclusive: चुनावी पोस्टर और पंपलेट में अब नई एंट्री, पोस्टर में पूछा गया सवाल- MP के मन में क्यों है मोदी ?

इन जिलों में हुई 16 इंच से अधिक बारिश

सिवनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, अनूपपुर, बालाघाट, डिंडोरी, मंडला, सागर, बुरहानपुर, हरदा, इंदौर, नर्मदापुरम, रायसेन, रतलाम, सीहोर, शाजापुर और विदिशा में 16 इंच या इससे अधिक बारिश हुई।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus