सुप्रिया पांडे,रायपुर। प्रदेश में अभी प्री मानसून की बारिश का असर देखने को मिल रहा है. यहां मानसून के दस्तक में देरी होगी. इसलिए 20 जून के बाद राज्य में मानसून वाली बारिश होने की संभावना बन रही है. मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक अभी हो रही बारिश को प्री मानसून के तौर पर देखा जा सकता है, लेकिन मानसून आने में अभी समय लगेगा.

मौसम वैज्ञानिक संजय बैरागी ने बताया कि मानसून 1 जून को निर्धारित समय पर आ गया था सक्रिय भी था, लेकिन अरब सागर में साइक्लोन होने की वजह से वह डिस्टर्ब हो गया. जिससे कुछ दिन तक मानसून कमजोर पड़ गया है. आज से थोड़ा सक्रिय दिख रहा है. यदि ऐसी ही सक्रियता बरकरार रहे, तब भी कम से कम 20 जून के बाद मानसून छत्तीसगढ़ में आने की संभावना है.

उन्होंने कहा कि अभी छत्तीसगढ़ की जो स्थिति है. आने वाले हफ्ते में हर दिन पानी गिरने की उम्मीद है, लेकिन मानसूनी वर्षा नहीं होगी, क्योंकि मानसूनी वर्षा व्यापक क्षेत्र पर होती है. अभी खंड वर्षा होगी. प्रदेश में 38 से 39 डिग्री के आसपास अधिकतम तापमान रहेगा. गर्मी बढ़ने के आसार नजर नहीं आ रहे है, लेकिन उमस भरा चिपचिपा गर्मी रहेगा.