UP Weather Today. उत्तर प्रदेश में मानसून पर अब ब्रेक लगने वाला है. प्रदेश का तापमान फिर बढ़ सकता है. जिससे लोगों को एक बार फिर गर्मी का सामना करना पड़ेगा. पश्चिमी और पूर्वी दोनों हिस्सोंं में आसमान साफ और मौसम में तल्खी देखने को मिलेगी. प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश थम चुकी है. कुछ जगहों पर छुटपुट बारिश देखने को मिल रही है. 7 सितंबर को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में कहीं-कहीं पर बारिश और बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है.

मौसम विभाग की मानें तो इस अवधि में प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश होने की संभावना नहीं है. वहीं 8 से 10 सितंबर तक भी संभवत: यही स्थिति रह सकती है. इस दौरान प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में कहीं-कहीं पर और पूर्वी हिस्से में कुछ स्थानों पर ना के बराबर बारिश हो सकती है.

इसे भी पढ़ें : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 7 September: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन

हालांकि 11 सितंबर को प्रदेश में मौसम बदल सकता है. इस दौरान प्रदेश के पूर्वी हिस्से में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. जबकि पश्चिमी हिस्से में कहीं भी भारी बारिश होने की संभावना नहीं जताई गई है. इसी तरह 12 सितंबर को भी पूर्वी हिस्से में कुछ जगहों पर भारी बारिश होने का अलर्ट जारी है. जबकि पश्चिमी यूपी में भारी बारिश होने की कोई संभावना नहीं है.