नई दिल्ली। महंगाई, जीएसटी, सांसदों के निलंबन और बीजेपी शासित गुजरात में अवैध शराब रैकेट सहित विभिन्न मुद्दों पर सदस्यों द्वारा विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी जारी रखने के बाद राज्यसभा और लोकसभा दोनों को गुरुवार को दिन भर के लिए स्थगित कर दिया गया. इससे पहले दिन में कांग्रेस नीत विपक्ष के लगातार विरोध के बीच दोनों सदनों की कार्यवाही ठप रही.
तीन और सांसदों – आप के सुशील कुमार गुप्ता और संजीव कुमार पाठक और निर्दलीय अजीत कुमार भुइयां – को गुरुवार को राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया, जो सदन में तख्तियां लेकर हंगामा कर रहे थे और गुजरात में जहरीली शराब त्रासदी पर चर्चा की मांग कर रहे थे.
अधीर रंजन के बायन पर भी मचा बवाल
गुरुवार को तीन और सांसदों के निलंबन के बाद राज्यसभा से निलंबित सांसदों की कुल संख्या अब 23 हो गई है. इससे पहले लोकसभा से कांग्रेस के चार सांसद निलंबित किए जा चुके हैं. इस बीच, सत्तारूढ़ भाजपा सांसदों ने लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का कथित रूप से अपमान करने के लिए उन्हें राष्ट्रपत्नी कहने पर माफी मांगने की भी मांग की. चौधरी ने गुरुवार को कहा था कि वह अपनी गलती स्वीकार करते हैं और राष्ट्रपति से माफी मांगेंगे.
हालांकि, कांग्रेस ने भाजपा सांसदों पर उनकी अध्यक्ष सोनिया गांधी पर क्रूर और मौखिक हमले का भी आरोप लगाते हुए उनकी ओर से माफी की मांग की.
इसे भी पढे़ं : सोनिया गांधी ने स्मृति ईरानी से कहा ‘यू डोंट टॉक टू मी’, बोलीं निर्मला सीतारमण- ‘सोनिया ने सदन में भाजपा सांसद को धमकाया’
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक