शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 28 जुलाई से 8 अगस्त तक चलने वाला है। मानसून सत्र को लेकर उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा है कि जितनी सत्र की अवधि होना चाहिए थी उतनी तो नहीं रखी गई है, फिर भी हमें सत्र के दौरान जितना समय मिलेगा हम तमाम प्रकार के जनता से जुड़े हुए मुद्दे विधानसभा सत्र में उठाएंगे और सरकार को घेरने का काम करेंगे।

ट्रांसफर के लिए एक से 5 लाख तय

हेमंत कटारे ने कहा कि जल जीवन मिशन में जिस तरह से घोटाला हुआ है उस मुद्दे को भी हम उठाएंगे। मध्य प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर जिस तरीके से बिगड़ा हुआ है उस विषय को भी हम विधानसभा में उठाएंगे। उन्होंने कहा मध्य प्रदेश में एक और बड़ा मुद्दा है और वह मुद्दा ट्रांसफर का है।

MP में बड़ा हादसाः बिना रेलिंग वाली पुल से नदी में गिरी कार, सभी लोग साउथ इंडियन,

सरकार के सानिध्य में ट्रांसफर उद्योग

मध्य प्रदेश सरकार के सानिध्य में जिस तरह से ट्रांसफर उद्योग चल रहे हैं और उसमें एक लाख से लेकर 5 लाख रुपए तक लिए जा रहे हैं। ट्रांसफर उद्योग को लेकर के इस मुद्दे को भी हम गंभीरता से विधानसभा सत्र के दौरान उठाएंगे। इसी तरह से प्रदेश के और भी कई मुद्दे हैं जो विधानसभा में हम सत्र के दौरान पूरी दमखम से उठाएंगे और सरकार को घेरने का काम करेंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H