रायपुर। विधानसभा के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है. पहले दिन पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को श्रंद्धाजंलि दी गई. सदन में आज धान खरीदी, खाद बीज की कमी, किसानों को किस्तों में भुगतान, अवैध रेत उत्खनन, अवैध शराब की बिक्री और हाथियों की मौत जैसे मामले गूंज सकते हैं. भाजपा कोरोना संक्रमण को लेकर काम रोको प्रस्ताव लाने की तैयारी में है. जिसके चलते विधानसभा में जमकर हंगामा होने के आसार है.

जानकारी के मुताबिक, कोरोना संक्रमण पर चर्चा कराने के लिए विपक्ष स्थगन प्रस्ताव लाएगा. वहीं मक्का और धान के बीज की आपूर्ति को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में हैं. हाथियो की मौत और खैरागढ़ जल आवर्धन योजना में हुए भ्रष्टाचार का मुद्दा भी सदन में गूंजेगा.

सीएम भूपेश बघेल वर्ष 2020-21 का पहला अनुपूरक बजट सदन के पटल पर रखेंगे. 4-4 वार्षिक प्रतिवेदन को सीएम और शिक्षा मंत्री वार्षिक प्रतिवेदन सदन में रखेगे. सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू होगी.