कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश आने वाले पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है। विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भेड़ाघाट अब रात को भी रोशनी से जगमगाएगा। लंबे इंतजार के बाद विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भेड़ाघाट में रात में नौका विहार शुरू हो रहा है। इससे गर्मी के दिनों में पर्यटक रात में भी नौका विहार का आनंद ले सकेंगे।

जानकारी के अनुसार चांदनी रात में कई सालों बाद आज फिर से नौका विहार प्रारंभ होगा। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर 13 से 17 मई तक यहां आयोजन होगा। जिला प्रशासन ने संगमरमर की वादियों को आकर्षक रोशनी से सजाया है।

Read More: MP के मदरसों में भी अनिवार्य हो सकता है राष्ट्रगान: गृह मंत्री मिश्रा ने दिए संकेत, कांग्रेस के चिंतन शिविर पर भी कसा तंज, कहा- यह चिंतन नहीं, चिंता शिविर है

बता दें कि लंबे समय से पर्यटकों को नौका विहार का इंतजार था। सुरक्षा के लिए 4 होमगार्ड सैनिक मोटर बोट के साथ तैनात किए गए है। नावों में दो गोताखोरों समेत सुरक्षा गार्ड तैनात रहेंगे। शाम 6 बजे जबलपुर कलेक्टर इलैया राजा टी नर्मदा आरती के साथ मून लाइट नौका विहार का शुभारंभ करेंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus