मुरादाबाद कमिश्नर आञ्जनेय कुमार सिंह ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस बीच उन्होंने समाजवादी पार्टी के डेलिगेशन संभल आने के सवाल पर कहा कि डीएम के आदेश के अनुसार अभी कोई नहीं आएगा. सब कुछ सामान्य हो जाए उसके बाद किसी को आने से नहीं रोकेंगे.

वहीं सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को 50 लाख के मुचलके पर पाबंद किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रशासन ने सभी कदम उठाए हैं. ये मुचलका जिम्मेदार बनाने के लिए है. वहीं उन्होंने बताया कि प्रशासन ने लोगों को पहचानने के लिए सारे उपाय किए हैं कि इनके पीछे कौन तत्व हैं. यदि कोई सूचना देता है तो उसे रिवॉर्ड देने की भी बात कही.

इसे भी पढ़ें : जैन समाज के पूजा स्थलों और तीर्थों को कुछ बहुसंख्यक प्रभुत्ववादी लोग लगातार अपने कब्जे में लेते जा रहे हैं- अखिलेश

उन्होंने आगे कहा कि जिसने संभल को डिस्टर्ब किया है उसकी पहचान करनी है. उसको सबके सामने लाना है. कमिश्नर ने बताया कि 300 से ज्यादा लोगों को अब तक चिन्हित किया जा चुका है. इसके अलावा जो इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी, उसे भी बहाल कर दिया गया है.