हेमंत शर्मा. रायपुर. अब से ठीक लगभग 5 घंटे बाद यानी दोपहर ढ़ाई से तीन बजे के करीब 1 हजार से ज्यादा लोग मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के निवास का घेराव करने की तैयारी कर रहे है.शिक्षकों की भर्ती की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डीएड एवं बीएड संघ ने इस घेराव का ऐलान किया है. संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि भर्ती को लेकर संघ की ओर से कई जिम्मेदार अफसरों और मंत्रियों को ज्ञापन सौंपा गया, लेकिन उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया गया.

प्रदर्शन के दौरान की तस्वीर

इस वजह से संघ की ओर से उग्र प्रदर्शन किया जा रही है.  राज्य में लगभग 58  हजार शिक्षकों के पद खाली होने के दावा संघ द्वारा किया जा रहा है. संघ के पदाधिकारियों ने इन्ही मांगों को लेकर 15 जून से हड़ताल में बैठे थे, लेकिन किन्हीं कारणों से हड़ताल खत्म कर दी गई थी, लेकिन अब संघ के पदाधिकारी फिर से उग्र आंदोलन की तैयारी कर रहे है.

वहीं घेराव को देखते हुए पुलिस ने भी पर्याप्त व्यवस्था कर ली है. सैकड़ो की संख्या में पुलिस के जवान तैनात किए जाने की तैयारी है. वहीं पुलिस के अाला अधिकारियों के मुताबिक  संगठन के सदस्यों को सीएम हाउस के पहले ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.  डीएड बीएड प्रशिक्षित युवाओ का कहना है कि, उनके पास डिग्री होने के बावजूद रोजगार नहीं मिल पा रहा. अारोप लगाते हुए पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार रोजगार नहीं दे पा रही है तो इस कोर्स को चालू रखा गया है ?