![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
सत्यपाल सिंह,रायपुर। छत्तीसगढ़ में वैक्सीनेशन कछुआ चाल में चल रहा है. जबकि सीजी टीका एप में रजिस्ट्रेशन रॉकेट की स्पीड में हो रहा है. नतीजा यह है कि आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पिछले 8 दिन में सीजी टीका पोर्टल से करीब 15 लाख से अधिक लोगों ने पंजीयन कराया है, लेकिन 3 दिनों में सिर्फ 44 हजार 537 लोगों को ही वैक्सीन लग पाया है. यदि स्थिति ऐसी ही चलती रही, तो वैक्सीनेशन में काफी समय लग जाएगा.
- सीजी टीका वेब पोर्टल के जरिए रजिस्ट्रेशन कराने वालों की संख्या में प्रतिदिन वृद्धि हो रही है.
- 12 मई 2021 को 20 हजार 183 लोगों ने पंजीयन किया, जो कि 14 मई को बढ़कर 35 हजार 476 हो गई.
- 15 मई को पंजीयन की संख्या दोगनी से ज्यादा बढ़कर 84 हजार 544 हो गई.
- 16 मई को पंजीयन संख्या 2 लाख से अधिक रही.
- 2 दिनों में 3 लाख से अधिक नागरिकों ने पंजीकरण किया है.
- 18 मई तक 11,89,189 नागरिकों ने सीजी टीका वेब पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाया.
- 19 मई को दोपहर 3 बजे तक 14 लाख 99 हजार 189 लोगों ने वैक्सीनेशन के लिए पंजीयन कराया है.
टीकाकरण केंद्र से निराश होकर लौट रहे लोगों ने सवाल उठाते हुए कहा कि पंजीयन कराने के बाद भी वैक्सीन नहीं लग रहा है. दूसरे दिन जाओ, तो फिर से पंजीनय कराने को कहा जाता है.
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ : बीजेपी की सरकार को चुनौती, दम है तो गिरफ्तार करके दिखाए…
पिछले तीन दिनों में 7 लाख से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. पोर्टल के पंजीकृत लोगों में से 3 दिनों में 44 हजार 537 नागरिकों को वैक्सीनेशन किया गया है.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक