प्रदीप कुमार, गोपालगंज. Gopalganj News: जिले के भोरे प्रखंड में इन दोनों बाइक चोरों का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है. पुलिस उनके आतंक के सामने बौनी पड़ी है. लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं से आम लोग दहशत में है. पलक झपकते ही उनकी गाढ़ी कमाई से खरीदी गई बाइक चोरी हो जा रही है, ऐसा नहीं है कि इससे पहले भोरे में बाइकों की चोरी नहीं होती थी. चोरी तो हो रही थी, लेकिन थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो रही थी. अकेले अगर भोले थाने की बात करें तो एक माह के अंदर 18 बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गई है. स्थिति यह भी नहै कि एक ही रात में तीन-तीन बाइक की चोरी हो चुकी है.

शादी की मिठाई में जहर घोल रहे चोर!

चोरों की करामात ऐसी की शादी की मिठाई में ही जहर घोल दे रहे हैं. मिठाई खाकर जब शादी समारोह से कोई बाहर निकल रहा है और उसके आंखों के सामने उनकी बाइक गायब हो जा रही है, तो समझ लीजिए कि उस मिठाई की हालत जहर जैसी हो गई होगी. ऐसा ही हाल भोरे में हो गया है. भोरे में शादी समारोह में बाइक चोर शामिल हो जाते हैं और वहीं से बाइक पर हाथ साफ कर देते हैं. इधर लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं से लोग काफी दहशत में है.

चोरों का गिरोह सक्रिय, पुलिस के हाथ खाली

भोरे थाने में बाइक चोरों का गैंग काफी सक्रिय है. लेकिन पुलिस के हाथ खाली हैं. पुलिस लगातार गैंग का खुलासा करने की बात कर रही है. लेकिन स्थिति अब तक ऐसी नहीं बनी है. जिससे पुलिस कहीं से भी बाइक चोरों पर लगाम कस रही हो. फिलहाल लोगों की निगाहें पुलिस की कार्रवाई पर लगी है. आंकड़ों पर गौर करें तो एक माह के अंदर बाइक चोरी के 18 मामले सामने आए हैं. इससे पहले भी बाइक चोरी की घटनाएं हो रही थी. लेकिन थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा रही थी.

ये भी पढ़ें-  श्रवण कुमार ने लालू यादव को बताया मानसिक रूप से बीमार, कहा- जब कोई व्यक्ति ओल्ड एज में…

गैंग के कुछ सदस्य गिरफ्तार

वहीं इस संबंध में अपर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया की, गैंग के कुछ सक्रिय सदस्य को जेल भेजा गया है कुछ और सक्रिय सदस्य की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी किया जा रहा है. एहतिहात के तौर पे आम लोगो से अनुरोध है कि वह अपनी बाइक में एक चेन और ताला कही बाइक खड़ी करते है तो लगाये.मोटरसाइकिल का लॉक आसानी से किसी दूसरे चाभी से भी खुल जा रहा है. जिससे आसानी से चोर इसका शिकार कर ले रहे है. दूसरी तरफ स्थानीय लोगों ने जिले के एसपी से स्पेशल टीम गठित कर बाइक चोरों के गैंग पर लगाम लगाने की मांग की है.

ये भी पढ़ें- ‘बुढ़ापे में सेठिया गए हैं लालू जी’, आंख सेंकने वाले बयान पर लवली आनंद ने राजद सुप्रीमों पर साधा निशाना, कहा- उन्हें इस तरह…