शिवम मिश्रा, रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना (corona in chhattisgarh) के साथ अब ओमिक्रोन का आतंक भी जारी है. कोरोना वायरस ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. कोरोना का फिर से जोरदार विस्फोट जारी है, जिससे नए मामलों में काफी बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है. इसी बीच पुलिस विभाग में कोरोना ब्लास्ट हुआ है.
राजधानी में रायपुर के अलग-अलग थानों में 20 से अधिक पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. एसपी ऑफिस, डीएसपी ऑफिस, सिटी कोतवाली, डीडी नगर, महिला थाना, सरस्वती नगर, गोबरानवापारा समेत कई थानों में संक्रमण फैला है. पुलिसकर्मियों के साथ जिला शस्त्रबल के 18 जवान संक्रमित हैं. संक्रमितों का इलाज जारी है.
एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि पुलिसकर्मी आम जनता की सुरक्षा के लिए थानों और सड़क पर तैनात हैं. ऐसे में निश्चित रूप से उनपर भी संक्रमण का ख़तरा रहता है. हांलाकि सभी को कोरोना से सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
उन्होंने बताया कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए ड्यूटी करने की हिदयात दी गई है. कुछ पुलिसकर्मियों के पॉजिटिव आने की सूचना मिली है, जिनको होमआइसोलेट कर दिया गया है. थानों का संचालन सुचारू रूप से जारी है.
इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक