सदफ हामिद, भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू की रफ्तार धीमी होने पर सरकार अनलॉक की ओर आगे बढ़ रही है, लेकिन अभी भी सरकार शादी समारोह जैसे आयोजन को लेकर सतर्कता बरत रही है. बावजूद इसके राजधानी भोपाल में एक शादी समारोह में कोरोना प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं.
दरअसल भोपाल में प्रेम नगर के सी ब्लॉक में 27 मई को बड़े धूमधाम से शादी हुई. जहां कोरोना नियमों को ताक पर रखकर लोग शामिल हुए. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ी और शादी समारोह में 200 से अधिक लोग शामिल हुए. इतना ही नहीं यहां नृत्यांगनाओं के डांस पर जमकर लोग झूमते भी नजर आए.
इसे भी पढ़ें ः दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल पर लगे तिरंगे का अपमान करने का आरोप, केंद्रीय मंत्री ने LG को लिखा पत्र
बता दें कि मामला गौतम नगर इलाके का है. यहां परमू कुशवाह नाम के एक व्यक्ति ने अपने बेटे की शादी की, जहां शादी के रिसेप्शन में 200 से ज्यादा मेहमान शामिल हुए. हालांकि अभी भी प्रदेश में 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू है. बावजूद इसके लोग सारे नियमों को ताक पर रखकर शादी का आयोजन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. प्रदेश में कोरोना के केसेस कम जरूर हुए हैं कि लेकिन मौतों की संख्या में कमी नहीं हो रहे हैं. अनलॉक होने से पहले ही जनता अपनी मनमानी करती हुई नजर आ रही है.
इसे भी पढ़ें ः सरकार ने आउटसोर्स कर्मचारियों को दी बड़ी राहत, कलेक्टर रेट पर वेतन देने के निर्देश
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक