कुमार इन्दर, जबलपुर। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का अपमान करने का आरोप लगाया गया है. ये आरोप केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने लगाया गया है. उन्होंने पत्र लिखकर इस मामले में कार्रवाई करने की मांग भी की है. दरअसल प्रेस वार्ता में सीएम ने ध्वज गलत तरीके से लगाया था. जिसपर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने आपत्ति जताई है.

पर्यटन मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने अरविंद केजरीवाल को लिखे पत्र की एक कॉपी दिल्ली के उपराज्यपाल को भी भेजी है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने जिस तरह से तिरंगे को सिलवाकर लगाया है, उससे तिरंगे का मूल स्वरूप बिगड़ा है. जो राष्ट्रीय ध्वज का अपमान है.

दिल्ली के उपराज्यपाल को संबोधित अपने पत्र में, प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा, जब भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक टेलीविज़न ब्रीफिंग को संबोधित करते हैं, तो मेरा ध्यान अक्सर उनकी कुर्सी के पीछे राष्ट्रीय ध्वज की ओर आकर्षित होता है, यह संविधान का उल्लंघन है. राष्ट्रीय ध्वज का उपयोग सजावट के उद्देश्य से किया गया है.

मंत्री पटेल ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज को सजावट के तौर पर उपयोग नहीं किया जा सकता और न ही ध्वज का मूल स्वरूप बदला जा सकता है, इसलिए उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है. जिसके उत्तर की उन्हें प्रतीक्षा है. उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि केजरीवाल इस गलती को जरूर सुधारेंगे.

हालांकि अभी इस मामले पर दिल्ली सरकार, दिल्ली के मुख्यमंत्री के कार्यालय और आम आदमी पार्टी की ओर से कई प्रतिक्रिया नहीं आई है और इनकी ओर से कोई भी पक्ष अभी रखा नहीं गया है.

इसे भी पढ़ें ः ट्रम्प को कोरोना से बचाने वाले एंटीबॉडी कॉकटेल ट्रायल के लिए भेजे गए एमपी, 5 दिन बाद भी नहीं लगे मरीजों को

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें