लखनऊ. उत्तर प्रदेश पुलिस के 21295 सिपाही हेड कांस्टेबल बनेंगे. इसके लिए यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने DGP मुख्यालय को सूची सौंप दी है. यह लिस्ट DGP के अनुमोदन के बाद जिलों को भेजी जाएगी. बता दें कि यूपी पुलिस के 21777 सिपाही प्रमोशन की रेस में थे. 21295 सिपाहियों के प्रमोशन को हरी झंडी दी गई है.

बता दें कि पुलिस महकमे में 21295 सिपाहियों के प्रमोशन की प्रक्रिया पूरी हो गई है. उप्र. पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने डीजीपी मुख्यालय को पूरी सूची सौंप दी है. जल्द ही डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान के अनुमोदन के बाद इनकी सूची संबंधित जिलों में भेजी जाएगी. बता दें कि डीजीपी मुख्यालय से वर्ष 2011 तक भर्ती सिपाहियों की प्रोन्नति के लिए प्रस्ताव भेजे गए थे. भर्ती बोर्ड ने कुल 6 विभागीय प्रोन्नति समिति बनाई थी. इन समितियों ने एक-एक सिपाही की स्क्रीनिंग कर कुल 21295 को प्रोन्नति के लिए उपयुक्त पाया है.

इसे भी पढ़ें – हिरासत में युवक की मौत होने से मचा बवाल, BJP सांसद ने पुलिस पर लगाए ये गंभीर आरोप…

भर्ती बोर्ड की ओर से पूरी सूची डीजीपी मुख्यालय को भेज दी गई. डीजीपी मुख्यालय से पदोन्नत सिपाहियों की सूची जिलों के पुलिस कप्तान को भेजी जाएगी. कप्तान यह सुनिश्चित करेंगे कि जिस पुलिस कर्मी का प्रमोशन हुआ है वह मौजूदा समय में निलंबित तो नहीं है या किसी मामले में उसके खिलाफ कोई केस दर्ज तो नहीं है? यह सत्यापन करने के बाद जिले के कप्तान उसी स्थान पर संबंधित सिपाही को प्रमोशन देकर हेड कांस्टेबिल के पद पर पदोन्नत कर देंगे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक