नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना हर दिन नए रिकॉर्ड तोड़ रहा है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोविड केस 22 हजार के पार दर्ज किए गए हैं, वहीं 17 मरीजों की मृत्यु भी हुई है. दिल्ली स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 22,751 नए कोरोना मामले मिले हैं. जबकि पॉजिटिविटी रेट 23.53% पर पहुंच गया है. राजधानी में 1 मई के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा नए मामले मिले हैं. 7 मई के बाद सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट हो गया है. पिछले 24 घंटों में 17 मरीजों की मौत हुई, 16 जून के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें दर्ज की गई हैं. दिल्ली में आज आपदा प्रबंधन प्राधिकरण यानी डीडीएमए (DDMA) की बैठक भी होने जा रही है, जिसमें कुछ अतिरिक्त पाबंदियों का ऐलान हो सकता है.

Corona: केजरीवाल सरकार का फैसला, इस साल मई तक दिल्ली के 72.77 लाख लोगों को मिलता रहेगा मुफ्त राशन

 

राज्य में अब संक्रमण दर साढ़े 23 फीसदी से अधिक पहुंच गई है. रविवार को दर्ज हुए मामले शुक्रवार और शनिवार के मुकाबले बहुत अधिक है, वहीं अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, हालांकि अभी तक 35 हजार से अधिक मरीज होम आइसोलेशन में हैं.
वहीं दिल्ली में कोरोना संक्रमण से 17 मौतें दर्ज होने के बाद अब यह कुल आंकड़ा 25,160 हो गया है. पिछले 24 घंटे में कुल 10,179 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं. दूसरी ओर कोरोना की संक्रमण दर 23.53 फीसदी हो गई है, साथ ही पिछले 24 घंटे में आए 22 हजार 751 नए मामले सामने आए हैं.

दिल्ली में बढ़ा कोरोना का ग्राफ, बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित, 9 सरकारी अस्पतालों में बढ़ाए गए 1000 से अधिक बेड्स

 

दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 60,733 हो गई है. इसके अलावा दिल्ली के विभिन्न कोविड अस्पतालों में कुल 1800 मरीज मौजूदा वक्त में भर्ती हैं. इनमें कुल 176 मरीज दिल्ली के बाहर से हैं और 1,442 मरीज दिल्ली राज्य से हैं. दिल्ली में कुल 35,714 मरीज होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं. हालांकि दिल्ली में अब कोरोना का कुल आंकड़ा 15,49,730 हो गया है. वहीं अब तक 14,63,837 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं दिल्ली में मामले जैसे-जैसे बढ़ रहे हैं, उसी के मद्देनजर कंटेनमेंट जोन्स की संख्या भी बढ़ रही हैं. मौजूदा वक्त में कुल 11,487 कंटेनमेंट जोन्स हैं.