सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। केंद्र सरकार की नीति के खिलाफ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन व प्राइवेट हॉस्पिटल बोर्ड के द्वारा मेडिकल कॉलेज में आज से भूख हड़ताल का ऐलान किया गया है। पूरे देश में एलोपैथी के साढ़े 3 लाख डॉक्टर और आईएमए 1800 ब्रांचेस हड़ताल में शामिल होंगे।आईएमए का यह आंदोलन 14 फरवरी तक चलेगा।

आईएमए का आरोप है कि होम्योपैथ डॉक्टरों को केंद्र सरकार इलाज और ऑपरेशन की पात्रता दे रही है। पात्रता सूची में होम्योपैथी आयुर्वेद और यूनानी पद्धति भी शामिल है। केंद्र सरकार सभी उपचार पद्धतियों का मिश्रण कर रही है। हर पद्धति से बीमारी की पहचान और इलाज के तरीके भी अलग होते है।