दंतेवाड़ा. प्रदेश में विधानसभा प्रथम चरण चुनाव के लिए मतदान जारी है. 8 जिलों के 18 विधानसभा सीटों के लिए मतदान डाला जा रहा है. नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में लोगों ने काफी उत्साह पूर्वक मतदान किया. मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर 2 बजे तक 40 फीसदी मतदान किया जा चुका था. वहीं इस मतदान प्रतिशत में महिलाओं की भागीदारी जारी देखी गई. दंतेवाड़ा जिले के बारसूर क्षेत्र में 2 बजे तक सर्वाधिक 55 फीसदी मतदान किया गया. प्रथम चरण में पहली बार मतदान करने आए युवाओं में काफी उत्साह का माहौल दिखाई दिखा. साथ ही पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदान केंद्र से निकल कर खुसी जाहिर किया.

नक्सल प्रभावित जिला दंतेवाड़ा में माओवादी संगठन के सदस्यों के द्वारा लगातार मतदान बहिष्कार की घटनाएं सामने आ रही थी. जिसको लकेर ग्रामीणों में भय दिखाई दे रहा था. मगर प्रशासन के सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बाद ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोग घरों से निकलकर पोलिंग बूथ पर आकर अपने मत का प्रयोग किया.

निर्वाचन आयोग के द्वारा शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए काफी लंबे समय से मुहिम चलाई जा रही थी. जिसका खासा असर पोलिंग बूथ पर देखा गया. वहीं मत का प्रयोग करने के लिए मतदाताओं की काफी लंबी कतारें भी देखने को मिली. हाथों पर अपना पहचान पत्र लिए मतदाता अपने बारी का इंतजार करते रहे.