जयपुर. सोना तस्करी पर DRI ने बड़ी कार्रवाई की है, जयपुर एयरपोर्ट पर एक शातिर तस्कर को 5 किलो 800 ग्राम सोना के साथ पकड़ा गया है. जब्त किये गए सोने की कीमत करीब 3.50 करोड़ रुपए बताई जा रही है. जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहली बार शातिर तरीके से छुपाए गए अधिक मात्रा में सोने को पकड़ा गया है.

जानकारी के अनुसार, डीआरआई के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि दुबई से आने वाली फ्लाइट में सीकर का एक युवक गोल्ड की बड़ी खेप लेकर जयपुर आ रहा है. इसके बाद DRI की टीम ने पैसेंजर और उनकी सीटों की जानकारी निकाली. प्लेन में सवार यात्री में 5 यात्री सीकर के थे. इस पर डीआरआई की टीम ने एयरपोर्ट पर ही 5 यात्री को रोक कर पूछताछ करना शुरू किया. जांच के दौरान यात्री के सामान को लेकर संदेह हुआ. इसके बाद डीआरआई ने यात्री और उसके सामान को अपने कब्जे में ले लिया. जांच के दौरान एक कार्टून में रखी मिक्सी को खोला गया तो उसका वजन अधिक मिला. उसके बाद मिक्सी की पूरी तलाशी ली तो उसके कई पार्ट सोने से बनाकर छिपाए गए थे.

कार्टून में मिक्सी अच्छी तरह से पैकिंग में थी, जो कंपनी द्वारा की जाती है. जब इसे चेक किया गया तो उसका वजन औसत से अधिक निकला. इस दौरान मिक्सी में 5 किलो 829 ग्राम सोना ठोस फोम में मिला. आरोपी ने पहले गोल्ड होने की जानकारी से इनकार किया था. बाद में उसे गिरफ्तार कर कोर्ट के सामने पेश किया कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया हैं.

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें