मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 50 से अधिक मैरिज गार्डन अवैध पाए गए है। जिसके बाद नगर निगम की टीम ने 6 मैरिज गार्डनों पर ताला जड़ दिया गया है। वहीं शादी के लिए मैरिज गार्डन बुकिंग करने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे परिवारों की समस्या बढ़ गई है, जिन्होंने विवाह के लिए मैरिज गार्डन की बुकिंग की थी।
भोपाल में करीब 200 ऐसे मैरिज गार्डन और हॉल है, जहां विवाह समारोह समेत अन्य तरह के आयोजन किए जाते हैं। इन सभी स्थानों का संचालन करने वालों को इसके लिए बिल्डिंग परमिशन साखा से विधिवत अनुमति लेना होती है, लेकिन 50 प्रतिशत से भी अधिक ऐसे हैं, जिन्होंने अनुमति नहीं ली है। बिना परमिशन के लंबे समय से बुकिंग लेकर आयोजन करा रहे हैं। नगर निगम ऐसे लोंगों के खिलाफ नोटिस जारी करने की कार्रवाई कर रही है।
नर्मदापुरम रोड, रातीबड़, रायसेन, विदिशा रोड बैरागढ़ आदि इलाकों के मैरिज गार्डन को सील करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इन लोगों को नोटिस जारी किया गया था। इन्हें 7 दिनों में संचालन बंद कर बिल्डिंग परमिशन शाखा को इसकी जानकारी देने का कहा गया था, लेकिन ज्यादातर मामलों में न तो संचालन बंद किया गया और न ही इसकी सूचना ही दी गई। इसलिए नगर निगम ने अब सील करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Today’s Weather: फिर बदला मौसम का मिजाज, तेज हवा के साथ इन जिलों में बारिश का अलर्ट
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक