शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बिना अनुमति के चल रहे मैरिज गार्डन को सील किया जाएगा। नगर निगम की टीम आज सील करने की कार्रवाई करेगी। यह कार्रवाई उन लोगों के खिलाफ की जाएगी जिन लोगों ने अब तक नोटिस का जवाब नहीं दिया हैं। इससे उन परिवारों की समस्या बढ़ेगी, जिन्होंने शादी के लिए मैरिज गार्डन बुकिंग की थी।

भोपाल में लगभग 200 ऐसे मैरिज गार्डन और हॉल है, जहां शादी समारोह समेत अन्य तरह के आयोजन किए जाते हैं। इन सभी स्थानों का संचालन करने वालों को इसके लिए बिल्डिंग परमिशन साखा से विधिवत अनुमति लेना होती है, लेकिन 50 फीसद से भी ज्यादा ऐसे हैं, जिन्होंने परमिशन नहीं ली है। बिना अनुमति के लंबे समय से बुकिंग लेकर आयोजन करा रहे हैं। नगर निगम ऐसे लोंगों के खिलाफ नोटिस जारी करने की कार्रवाई कर रही है।

Dhar Bhojshala ASI Survey: भोजशाला में सर्वे का 32वां दिन, गर्भगृह की दीवारों और दरगाह के शिलालेखों की कार्बन डेटिंग शुरू

50 से अधिक मैरिज गार्डन की लिस्ट तैयार

बताया जा रहा है कि होशंगाबाद रोड, बैरागढ़, रातीबढ़ रायसेन इलाके में 50 से ज्यादा मैरिज गार्ड की लिस्ट तैयार की गई है। इन लोगों को नोटिस जारी किया गया हैं। इन्हें 7 दिनों में संचालन बंद कर बिल्डिंग परमिशन शाखा को इसकी जानकारी देने का कहा गया था, लेकिन ज्यादातर मामलों में न तो संचालन बंद किया गया और न ही इसकी सूचना ही दी गई। इसलिए अब नगर निगम इन्हें सील करने की कार्रवाई शुरू करेगी।

राजधानी में रफ्तार का कहर: डंपर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो की मौके पर मौत, एक की हालत गंभीर, ड्राइवर फरार

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H