शब्बीर अहमद, भोपाल। अगर आप भी यह तेल खा रहे हैं तो सावधान रहने की जरूरत है। दरअसल, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में खाद्य विभाग ने 6 टन तेल जब्त किया है। वहीं दो गोदामों को सील किया गया है। बताया गया कि यह तेल खुले में बेचा जा रहा था। फिलहाल तेल की गुणवत्ता की जांच के लिए नमून लेकर राज्य खाद्य परीक्षा प्रयोगशाला भेजा गया है।
मध्यप्रदेश शासन द्वारा गठित संभागीय उडनदस्ता, भोपाल के द्वारा गुरुवार को विदिशा बाजार में निरीक्षण करते हुए खुला तेल का विक्रय होना पाए जाने पर 6 क्विंटल से अधिक खाद्य तेल जब्त किया गया। स्वर्णकार कालोनी स्थित किरण ट्रेडर्स में 6 टन खुला रिफाइंड सोयाबीन और अभिषेक ट्रेडर्स में लगभग 200 किलोग्राम राइस ब्रान तेल का विक्रय के लिए भंडारण होना पाया गया।
खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 के अंतर्गत खुला तेल का विक्रय प्रतिबंधित होने के कारण संभागीय उड़नदस्ता दल द्वारा दोनों प्रतिष्ठानों में उपलब्ध संपूर्ण मात्रा को जब्त किया गया। विक्रय किए जा रहे तेल की गुणवत्ता की जांच के लिए खुले तेल के नमूने एकत्र कर राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया है।
अभिषेक ट्रेडर्स में बिना खाद्य अनुज्ञप्ति प्राप्त किए खाद्य कारोबार का संचालन होना पाया गया, जो खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 की धारा 31 का उल्लंघन है और धारा 63 के अंतर्गत जुर्माना से दण्डनीय है। उड़नदस्ता ने पीतलमिल औद्योगिक क्षेत्र स्थित डायमण्ड फूड प्रोडक्ट्स का निरीक्षण कर टोस्ट और उपयोग किये जा रहे पाम तेल का नमूना लिया है।
महिला पुलिस मायके से नहीं लाई कार, तो प्रभारी पति ने घर से निकाला बाहर, 2016 में हुई थी शादी
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक