कवर्धा. भाजपा को झटका देते हुए आज 63 नेता और कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. बैजलपुर में ज़िला पंचायत सदस्य प्रतिनिधी नीलू चन्द्रवंशी के नेतृत्व में 63 भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़ कांग्रेस प्रवेश किया है. इस दौरान मो. अकबर, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामकृष्ण साहू और कवर्धा ग्रामीण अध्यक्ष रजपाल साहू भी मौजूद रहे. गौरतलब है कल महासमुंद जिले में 3 नेताओं ने कांग्रेस प्रवेश किया था.