वाराणसी. भेलूपुर थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात लावारिस कार में नोटों से भरा बोरा मिला. लावारिस कार में भरा बोरा देखकर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और बोरा खोला तो उसमें रुपए भरे थे. थाने लाकर कैश की गिनती की गई तो 92 लाख 94 हजार 600 रुपए मिले.

एसओ ने पुलिस कमिश्नर को मामले की जानकारी दी और नोटों को मालखाने में जमा करा दिए. बुधवार की रात भेलूपुर थाना क्षेत्र के शंकुलधारा पोखरे के पास एक लावारिस कार खड़ी थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि कार की डिगी में बोरा रखा है. उन्हें आशंका थी कि बोरे में शव हो सकता है. बोरे को संदिग्ध मानकर खोला गया तो उसमें 500, 100 और 2000 रुपए के नोट भरे थे. कार से करीब 93 लाख रुपए बरामद होने के बाद पुलिस ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भी इसकी जानकारी दी.

इसे भी पढ़ें – Sex Racket : स्पा सेंटरों में चल रहा था देह व्यापार, आपत्तिजनक हालत में मिले कई जोड़े, 45 युवक-युवतियां गिरफ्तार

इनकम टैक्स की टीम भी थाने पहुंची. घटनास्थल का भी जाकर निरीक्षण किया. कार के नंबर और चेसिस नंबर से वाहन मालिक का पता लगाया गया है. आज यानी गुरुवार को पुलिस के अलावा इनकम टैक्स विभाग की टीम उससे पूछताछ का प्रयास करेगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक