दुलेन्द्र पटेल, तमनार (रायगढ़). जिले के ग्राम गेरवानी में फूड पाइजन से 50 से ज्यादा ग्रामीण बीमार हो गये है. जिसके बाद इन सभी ग्रामीणों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लेकिन स्वास्थ्य ज्यादा खराब होने के चलते करीब 30 ग्रामीणों को रायगढ़ के लिए रिफर किया गया है, साथ ही करीब दो दर्जन से ज्यादा लोगों का उपचार क्षेत्र में ही शिविर लगाकर किया जा रहा है.

बता दें कि लायनेस क्लब द्वारा एक महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया था. जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिला पुरूष शामिल हुए थे. इसी दौरान खाये गये खाद्य पदार्थ से आधा सैकड़ा से ज्यादा लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गये.वहीं घटना के बाद अब संबंधित विभाग इस पूरे मामले की जांच की बात कह रहा है.