भोपाल, मुरैना। ग्वालियर, मुरैना के जिला अध्यक्षों ने पार्षद प्रत्याशियों के टिकट वितरण को लेकर पार्टी से नाराज चल रहे हैं। मुरैना कांग्रेस विधायक राकेश मावई ने जिला अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। कहा जा रहा है कि ग्वालियर जिला अध्यक्ष भी जल्द इस्तीफा दे सकते हैं।

ग्वालियर-चंबल में बगावत की सुगबुगाहट के बीच एमपी कांग्रेस सक्रिय हो गई है। कांग्रेस के बड़े नेता मामले को लेकर एक्टिव हो गए है। नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह और अशोक सिंह नाराज पदाधिकारियों को मनाने में जुटे हुए हैं। खबर है कि अशोक सिंह के बाद नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह भी नेताओं को समझाने ग्वालियर जाएंगे।

पत्नी को टिकट नहीं मिलने पर पति ने कीआत्मदाह की कोशिश

कपिल मिश्रा, शिवपुरी। महिला कांग्रेस की जिला सचिव के पति ने टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस कार्यालय के बाहर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की। हालांकि वहां मौजूद लोगों ने समय रहते उसे बचा लिया। राजकुमारी शर्मा महिला कांग्रेस की जिला सचिव है। वह वार्ड नंबर 18 से टिकट मांग रही थी। उनका कहना है कि कांग्रेस पार्टी की तरफ से लगभग टिकट फाइनल था, लेकिन ऐन वक्त पर जिला अध्यक्ष के द्वारा काट दिया गया।

भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

मुकेश मिश्रा,अशोकनगर। टिकट नहीं मिलने से नाराज भाजपा जिला उपाध्यक्ष नीरज सोनी ने इस्तीफा दे दिया है। साथ ही उसने अपनी छत पर 15 वर्षों से लगे भाजपा के झंडे को उतार कर फेंक दिया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने भाजपा जिला अध्यक्ष उमेश रघुवंशी पर पैसे लेकर टिकट वितरित करने का आरोप लगाया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus