मनोज उपाध्याय,मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां नेशनल हाईवे-44 पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से ऑटो में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में ऑटो में सवार मां-बेटे की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हुए हैं।एक घायल का इलाज ग्वालियर और दो घायलों को जिला अस्पताल में चल रहा है। घटना नूराबाद थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
MP में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिलेगा मानदेय: सरकार ने चुनाव से पहले पूरा किया वादा, आदेश जारी
मिली जानकारी के अनुसार ग्वालियर जिले के घाटीगांव निवासी सियाराम गुर्जर बुधवार की शाम 35 वर्षीय पत्नी मीना, 6 वर्षीय बेटा कान्हा, 65 वर्षीय सास त्रिवेणी और परिजन सहित धौलपुर में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने जा रहा थे। सियाराम का परिवार और उसके ससुराल पक्ष ऑटो रिक्शा में सवार होकर बानमौर साइड से मुरैना की तरफ आ रहे थे। तभी जड़ेरुआ और छौंदा पुल के बीच ग्वालियर से मुरैना की तरफ आ रहे तेज गति से ट्रक ने ऑटो रिक्शा को पीछे से टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से ऑटो में सवार सभी लोगसड़क पर जा गिरे, जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई।
वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने इसकी सूचना नूराबाद थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां पर डॉक्टरों ने 35 वर्षीय मीना गुर्जर को मृत घोषित कर दिया था। जबकि उसके 6 वर्षीय बेटे कान्हा और मृतका के पति सियाराम गुर्जर को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया था। जहां रास्ते में 6 वर्षीय बालक ने भी दम तोड़ दिया।
फिलहाल नूराबाद थाना पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। वहीं आज मृतिका मीना के शव का मुरैना में और मृतक बालक कान्हा का ग्वालियर में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक