अमित कोड़ले, बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल (Betul) जिले के बोरदेही गांव में बीती रात एक फरार बदमाश को पकड़ने पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। हमले में टीआई मुकेश ठाकुर (TI Mukesh Thakur) और 3 अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए। सभी घायल पुलिसकर्मियों को मुलताई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी सिद्धार्थ चौधरी घायल पुलिसकर्मियों से मिलने अस्पताल पहुंचे।

बोरदही थाना क्षेत्र के ग्राम मांडई निवासी मिथुन के खिलाफ 420 के तहत मामला दर्ज है। बुधवार रात बारेदही टीआई मुकेश ठाकुर अपनी टीम के साथ आरोपी को पकड़ने गए थे। इस दौरान गांव के नजदीक अज्ञात बदमाशों ने लाठी पत्थरों से पुलिस टीम पर हमला दिया।

MP में शराब की ओवर रेटिंग: MRP से अधिक रेट पर धड़ल्ले से बिक रही शराब, भाजपा युवा मोर्चा के किया विरोध प्रदर्शन, कहीं विभागीय सांठसांठ तो नहीं

अचानक हुए हमले में टीआई सहित अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिसकर्मियों को लहूलुहान कर आरोपी भाग निकले। कई थानों में पुलिसबल को आरोपियों को धरपकड़ में लगाया है। आज एमपी सिद्धार्थ चौधरी घायलों से मुलाकात की।

MP में शराब की ओवर रेटिंग: MRP से अधिक रेट पर धड़ल्ले से बिक रही शराब, भाजपा युवा मोर्चा के किया विरोध प्रदर्शन, कहीं विभागीय सांठसांठ तो नहीं

Read More : छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले के बाद MP में अलर्टः गृहमंत्री नरोत्तम ने CG की कांग्रेस सरकार पर बोला हमला, कहा- सीजी में नक्सली हमला कर रहे और MP में मारे जा रहे

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus