मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के नगर थाना क्षेत्र के भदावली गांव शराबी दूल्हे के कारण बारात बैरंग लौट गई। वीरेंद्र राजावत निवासी पचपेड़ा चौराहा लहार भिंड अपने बेटे की बारात लेकर भदावली राजू सिंह तोमर की यहां शादी के लिए आए थे। जब दूल्हा दरवाजे पर पहुंचा तो लड़की के परिजनों ने दूल्हा के पिता से कहा कि आपका बेटा शराब के नशे में धुत है, हम शराबी लड़के से शादी नहीं करेंगे और आप बारात वापस ले जाओ।

इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में पहले जमकर विवाद हुआ। विवाद मारपीट में तब्दील हो गई। लाठी डंडे से लड़की के परिजनों ने दूल्हे के पिता और अन्य परिजनों (बारातियों की) के साथ मारपीट कर दी। मारपीट के बाद लड़की के परिजनों ने शादी में हुए खर्च लगभग चार लाख 90 हजार रुपए वापस भी ले लिए। घटना के बाद दूल्हे के पिता वीरेंद्र राजावत ने देर रात नगर थाना पहुंचकर पांच लोगों के खिलाफ मारपीट और गाली गलौज की रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के बाद परिजन लड़के के साथ बारात लेकर बैरंग लौट गए।

29th day of Bhojshala Survey: सर्वे के लिए टीम सुबह 6 बजे पहुंची, खंभों पर डाले जा रहे नंबर,

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H