मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में पुलिस ने 20 पेटी अवैध शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चिन्नौनी थाना पुलिस ने शराब माफिया की घेराबंदी की और उसके कब्जे से 20 पेटी देशी शराब बरामद की है। साथ ही पुलिस ने जीप सहित शराब व उसे ले जाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

खड़ी फसल में लगी भीषण आग: समय पर नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड, लाखों का नुकसान   

बता दें कि चिन्नौनी थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आसलपुर पुलिया के पास एक शख्स बोलेरो वाहन में अवैध शराब रखे हुए है। जो शराब को विक्रय हेतु कही पर ले जा रहा है। मुखबिर की सूचना की तस्दीक करते हुए पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया तो आरोपी पुलिस को देखकर बोलेरो वाहन से भागने का प्रयास करने जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। वहीं चेकिंग के दौरान गाड़ी में 20 पेटी देशी शराब बरामद की गई। जिसकी अनुमानित कीमत 3 लाख 75 हजार आंकी गई है। पुलिस ने आबकारी एक्ट (34)2 के तहत मामला दर्ज किया है।

   

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H