- अमेरिका से मिले चार चिनूक हेलीकाप्टर, वायुसेना को मिलेगी काफी मदद
अमेरिकी एयरोस्पेस कंपनी बोईंग ने रविवार को भारतीय वायुसेना के लिए चार चिनूक सैन्य हेलिकॉप्टरों की आपूर्ति गुजरात में मुंद्रा बंदरगाह पर की. कंपनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि सीएच47एफ (आई) चिनूक को चंडीगढ़ ले जाया जाएगा, जहां उन्हें औपचारिक तौर पर भारतीय वायुसेना में शामिल किया जाएगा.
………………..
- रेहड़ी-पटरीवालों को मोदी सरकार देगी लाइसेंस, जल्द लागू होगी योजना
केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एनयूएलएम) के तहत देश में रेहड़ी-पटरी वालों के लिए ‘सचल दुकानों’ की योजना पेश करने पर विचार कर रहा है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. रेहड़ी पटरी अधिनियम 2014 के तहत देश भर में 2,430 शहरों में अब तक 18 लाख रेहड़ी पटरीवालों की पहचान की गई है.
………………….
- प्रियंका गांधी महासचिव बनने के बाद आज करेंगी उत्तर प्रदेश का दौरा
कांग्रेस महासचिव के तौर पर उत्तर प्रदेश की अपनी पहली यात्रा से एक दिन पहले प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि राज्य के लोगों के साथ मिल कर वह ‘नयी तरह की राजनीति’ शुरू करने की उम्मीद करती हैं, जिसमें हर किसी की हिस्सेदारी होगी. प्रियंका को पूर्वी उप्र का और ज्योतिरादित्य सिंधिया को पश्चिमी उप्र का प्रभारी कांग्रेस महासचिव नियुक्त किए जाने के बाद सोमवार को राज्य की उनकी यह पहली यात्रा होगी. उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी होंगे.
…………………
- मोदी सरकार ने आंकड़े जारी कर नौकरियां सृजित करने की जानकारी दी
देश में बेरोजगारी बढ़ने पर चल रही बहस के बीच मोदी सरकार ने विभिन्न प्रतिष्ठानों में साल 2017 और 2019 के बीच 3.79 लाख से ज्यादा नौकरियां सृजित होने का दावा किया. यह आंकड़ा इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल बेरोजगारी बढ़ने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साध रहे हैं. सरकार ने आरोपों को खारिज कर दिया है. सरकार ने कहा कि उसने 2017 और 2018 के बीच केंद्र सरकार के प्रतिष्ठानों में 2,51,279 नौकरियां सृजित की.
……………………….
- आज आंध्र प्रदेश के सीएम दिल्ली में करेंगे भूख हड़ताल
तेदेपा प्रमुख एवं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू अपने राज्य को विशेष दर्जा दिलाने और राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 2014 के तहत केंद्र द्वारा किए गए वादों को पूरा करने की मांग को लेकर सोमवार को दिल्ली में एक दिन की भूख हड़ताल पर बैठेंगे। गौरतलब है कि तेदेपा राज्य के बंटवारे के बाद आंध्र प्रदेश से किए गए अन्याय का विरोध करते हुए पिछले साल भाजपा नीत राजग से बाहर हो गई थी।
………………………
- रिकी पोंटिंग ने भारत को बताया विश्वकप का प्रबल दावेदार
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने कहा कि मौजूदा फॉर्म को देखते हुए भारत और इंग्लैंड आगामी एकदिवसीय विश्व कप जीतने के प्रबल दावेदार होंगे लेकिन उनकी टीम के पास भी खिताब के बचाव करने का पूरा मौका होगा। पॉन्टिंग ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट क्रिकेट डाट कॉम डाट एयू से कहा कि यदि निलंबित बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की वापसी के बाद 30 मई से इंग्लैंड में खेले जाने वाले टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया खिताब बरकरार रख सकता है।
…………………………
- आस्ट्रेलिया में आई सदी की सबसे भीषण बाढ़, लाखों लोग बेघर
ऑस्ट्रेलिया में सदी की सबसे भयानक बाढ़ के कारण नदियों का पानी सड़कों पर आ गया और जिससे उत्तरपूर्वी हिस्से में हजारों लोगों को अपने घरों से विस्थापित होना पड़ा। अधिकारियों ने अगले कुछ दिनों में और बारिश का अनुमान जताया है। ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी हिस्से में मानसून के समय भारी बारिश होती है लेकिन हाल ही में हुई वर्षा सामान्य स्तर से अधिक है।
………………………….
- देश में सिर्फ हैं डेढ़ लाख करोड़पति, रिपोर्ट में खुलासा
आपको जानकर आश्चर्य होगा कि 125 करोड़ लोगों के देश में सिर्फ 1.5 लाख लोगों की आय ही 1 करोड़ रुपए से ऊपर है। ये बात खुद सीबीडीटी के चेयरमैन सुशील चंद्रा ने कही है। चंद्रा के मुताबिक पिछले साल सिर्फ 1.5 लाख लोगों ने ही अपनी आय 1 करोड़ रुपए से ऊपर दिखाई है। हालांकि इसमें 2014-15 के मुकाबले 69 फीसदी की बढ़त आई है।
…………………………..
- दिग्विजय सिंह ने दिये छत्तीसगढ़ के विधायकों को सफल नेता बनने के मंत्र
छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित विधायकों को संबोधन में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रभावी और सफल विधायक बनने के गुर सिखाए। दिग्विजय ने कहा कि क्षेत्र के मतदाता से नियमित संपर्क, नियम प्रक्रियाओं का पूरा ज्ञान, व्यवहार कुशलता, मृदुभाषिता और सदन में संयमित भाषा से सदस्य प्रभावी विधायक के रूप में अपनी पहचान बना सकता है।
…………………………
- लोकसभा चुनावों से पहले आंदोलन कर छत्तीसगढ़ सरकार की मुश्किल बढ़ाएंगे कर्मचारी
विधानसभा चुनाव के दौरान तत्कालीन भाजपा सरकार के खिलाफ मुसीबत का सबब बने संगठन अब लोकसभा चुनाव के दारौन कांग्रेस सरकार की मुसीबत बढ़ाने की तैयारी में हैं। अनियमित कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका, पुलिस परिवार समेत कई संगठन फिर से आंदोलन की तैयारी में जुट गए हैं। इन संगठनों की नाराजगी इस बात पर है कि सरकार बदलने के बाद भी उनकी मांगों का सकारात्मक हल नहीं निकला है।