• महबूबा मुफ्ती लड़ेंगी अनंतनाग से लोकसभा चुनाव 

महबूबा अपनी पारंपरिक सीट अनंतनाग से चुनावी मैदान में उतरेंगी। इस बीच जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट (जेकेपीएम) के अध्यक्ष एवं भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की परीक्षा के टॉपर शाह फैसल ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है।

…………………………………………….

  • 29 मार्च तक हिरासत में रहेगा नीरव मोदी

भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी को 20 मार्च को लंदन स्कॉटलैंड यार्ड में गिरफ्तार होने के बाद स्टमिंस्टर कोर्ट में पेशी हुई। पेशी के बाद नीरव की अगली पेशी 29 मार्च  के लिए टाली गई है। इसका मलतब साफ है कि नीरव मोदी को जमानत नहीं मिलने वाला है। उन्हें 29 मार्च तक हिरासत में ही रहना पड़ेगा।

…………………………………

  • पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा इस सीट से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के लोकसभा चुनाव के लड़ने को लेकर आशंकाओं के बादल छट गए हैं। देवगौड़ा जेडीएस-कांग्रेस की ओर से संयुक्त प्रत्याशी के तौर पर कर्नाटक की तुमकुर सीट से चुनाव लड़ेंगे।

……………………………………………….

  • भारत ने अजलन शाह हाकी टूर्नामेंट में की शानदार शुरुआत

भारत ने शनिवार को यहां एशियाई खेलों की स्वर्ण पदकधारी जापान को 2-0 से हराकर अजलन शाह हॉकी टूर्नामेंट में अपना अभियान शुरू किया। वरुण कुमार ने 24वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर भारत को बढ़त दिलायी।

……………………………….

  • केजरीवाल पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का केस दर्ज

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले दिल्ली पुलिस ने उन्हें शकूर बस्ती में जनसभा के लिए मंजूरी नहीं दी और अब उनके ऊपर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में मामला दर्ज हो गया है।

…………………………….

  • भाजपा ने जारी की पांचवी सूची, 46 उम्मीदवारों के नाम

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए भाजपा ने शनिवार शाम अपनी पांचवी सूची जारी कर दी। महासचिव जेपी नड्डा ने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की। पांचवी सूची में 46 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। इसमें झारखंड, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, गोवा, कर्नाटक और मध्य प्रदेश के उम्मीदवार शामिल हैं।

…………………………….

  • 111 किसान लड़ेंगे मोदी के खिलाफ चुनाव

अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में कई दिनों तक प्रदर्शन कर चुके तमिलनाडु के किसान चुनावी समर में उतरने की तैयारी में हैं। वे वाराणसी लोकसभा सीट पर प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए 111 नामांकन दाखिल करेंगे। तमिलनाडु के किसान नेता पी अय्याकन्नू ने शनिवार को कहा कि राज्य के 111 किसान वाराणसी से मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।

…………………………..

  • यासीन मलिक के संगठन पर बैन के खिलाफ अलगाववादी रखेंगे घाटी बंद

जम्मू-कश्मीर लिब्रेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) पर केंद्र सरकार के प्रतिबंध को अलगाववादी संगठनों के मंच ज्वाइंट रजिस्टेंस लीडरशिप (जेआरएल) ने अलोकतांत्रिक करार देते हुए रविवार को घाटी में बंद का आह्वान किया है।

…………………….

  • ट्रंप ने उत्तर कोरिया पर लगे नए प्रतिबंध हटाए

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि उन्होंने उत्तर कोरिया पर नए प्रतिबंध लगाने के अपने प्रशासन के आदेश को वापस ले लिया है।

…………………………….

  • चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस में आग लगने से दो की मौत

चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस में लगने से दो लोगों की मौत हो गई। लोकोमोटिव इंजन से आग की लपटें उठती देख लोग पश्चिम बंगाल में चतरहाट और निजबाड़ी खंड के बीच ट्रेन से कूद गए थे। रेलवे से जुड़े सूत्रों ने बताया कि वहां से गुजर रही मालगाड़ी ट्रेन के गार्ड ने एक्सप्रेस ट्रेन के पीछे वाले इंजन से धुआं और आग की लपटें निकलती देखीं और चालक को जानकारी दी।